
Fennel Seeds Benefits In Hindi: भारतीय किचन में मौजूद मसाले न सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करते हैं. बल्कि सेहत के लिए भी कमाल माने जाते हैं. सौंफ भी उन्हीं में से एक है. इसे कई तरह की रेसिपीज में स्वाद और सुगंध को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप रोजाना खाना खाने के बाद सौंफ का सेवन करते हैं तो आपको कई लाभ मिल सकते हैं. क्योंकि इसमें विटामिन सी, विटामिन ए, खनिज, पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन, मैंगनीज, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.
सौंफ खाने के फायदे- (Saunf Khane Ke Fayde)
1. मोटापा के लिए-
अगर आप अपने बढ़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं, तो आप खाने के बाद सौंफ का सेवन कर सकते हैं. इसे चबाकर खाने के बाद आप गरम पानी भी पी सकते हैं. इसके अलावा फैट को बर्न करने के लिए आप सुबह खाली पेट सौंफ का पानी पी सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Mahalaxmi Vrat 2025 Date: 13 या 14 किस दिन है महालक्ष्मी व्रत, जानें गजा लक्ष्मी पूजन विधि और भोग रेसिपी

2. पाचन के लिए-
जिन लोगों को पाचन संबंधी समस्या रहती है उनके लिए सौंफ का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है. अगर आप भी अपने पेट को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो खाना खाने के बाद सौंफ को चबा कर खा सकते हैं.
3. ब्लड प्रेशर के लिए-
ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए फायदेमंद है सौंफ का सेवन. अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो डाइट में इसे कई तरह से शामिल कर सकते हैं.
4. आंखों के लिए-
आंखों की हेल्थ के लिए फायदेमंद माना जाता है सौंफ का सेवन. अगर आपको आंखों में जलन की समस्या रहती है तो आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
5. मुंह की बदबू-
अगर आपके मुंह से बदबू आती है तो आप सौंफ का सेवन कर सकते हैं. कई लोगों में ये समस्या देखी जाती है अगर आप भी बदबू को खुशबू में बदलना चाहते हैं तो खाना खाने के बाद सौंफ का सेवन कर सकते हैं.
Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं