विज्ञापन
This Article is From May 18, 2023

शेफ सारांस गोइला ने शेयर की वियतनामी पिज्जा की यूनिक रेसिपी, लिखा - 5 मिनट में नहीं बना तो पैसे वापिस

क्या आपने 5 मिनट में बनने वाला पिज्जा खाया है. जी हां! शेफ सारांस गोइला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी ही रेसिपी शेयर की है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर कुछ यूनिक रेसिपी लेकर आते हैं.

शेफ सारांस गोइला ने शेयर की वियतनामी पिज्जा की यूनिक रेसिपी, लिखा - 5 मिनट में नहीं बना तो पैसे वापिस
क्या आपने 5 मिनट में बनने वाला पिज्जा खाया है? अगर नहीं तो यहां जानिए.

अगर आप पिज्जा खाने के शौकीन हैं और यूनिक पिज्जा रेसिपीज को गूगल करते रहते हैं तो आप सही जगह पर हैं. हम सोशल मीडिया पर पिज्जा की कई वैरायटी देख चुके हैं. न सिर्फ पिज्जा बल्कि पिज्जा की तरह दिखने वाली कई डिशेज भी हम आजमा चुके हैं, लेकिन क्या आपने 5 मिनट में बनने वाला पिज्जा खाया है. जी हां! शेफ सारांस गोइला (Sarans Goila) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी ही रेसिपी शेयर की है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर कुछ यूनिक रेसिपी लेकर आते हैं. इस बार उन्होंने 5 मिनट में बनने वाले पिज्जा की रेसिपी वीडियो (Pizza Recipe Video) शेयर की है.

आलिया भट्ट ने गुच्ची के इवेंट में खाया टेस्टी पिज्जा, देखकर फैंस के मुंह में आ गया पानी

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा "5 मिनट में बनेगा. पैसे वापिस गारंटी. वियतनामी पिज्जा (पिज्जा नहीं है लेकिन पिज्जा जैसा दिखता है) या बान ट्रांग नूंग, वियतनाम में एक लोकप्रिय स्ट्रीट साइड स्नैक है. इसमें क्रस्ट के रूप में कुरकुरे राइस पेपर, सॉस के रूप में अंडे या गोंद और आपकी पसंद के टॉपिंग होते हैं. साथ ही हैम, सॉसेज, पोर्क फ्लॉस, स्प्रिंग अनियन, चिली ऑयल और केवपी मेयो भी शामिल हैं. मैंने प्जा का अचार डाला क्योंकि मुझे वे पसंद हैं. "

करिश्मा कपूर की फूड डायरी देख फैंस के मुंह में आ गया पानी, खाया हेल्दी और टेस्टी फूड

यहां देखें शेफ सरांस गोइला की पोस्ट:

अंत में शेफ पूछते हैं कि, "क्या आप इस #Delishaaas क्रिस्पी राइस स्नैक को घर पर बनाएंगे."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: