वेट लूज करना है? 
दही में मिलकार खाएं ये पाउडर
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            वजन कम (weight loss) करने की कोशिश कर रहे हैं, तो अलसी के बीज (flaxseed) आपकी इस कोशिश में काफी लाभकारी साबित होंगे.
                            
            
                            
                            
            
                            Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
               
            
         
         
         
            
                            दही के साथ अलसी का पाउडर काफी इफेक्टिव होता है. ये शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ शरीर को कई तरह की बीमारियों से भी सुरक्षित रखते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            अलसी का पाउडर
                            
            
                            Credit: Getty
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            चलिए आज जानते हैं कि अलसी के पाउडर को दही के साथ मिलकर खाया जाए तो क्या क्या फायदे होंगे.
                            
            
                            
                            
            
                            क्या क्या फायदे होंगे...
                            
            
                            Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            दही के साथ अलसी का पाउडर मिलाकर खाने से आपका पाचन तंत्र मजबूत होगा और आपका वजन से कम करने में काफी मदद मिलेगी. 
                            
            
                            
                            
            
                            वजन कम करने में मददगार
                            
            
                            Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
               
            
         
         
         
            
                            अलसी और दही दोनों में ही ढेर सारा कैल्शियम और विटामिन डी होता है. ये दोनों ही तत्व हड्डियों को मजबूत करते हैं और बोन डेंसिटी को घना करते हैं. 
                            
            
                            
                            
            
                            हड्डियां बन जाएंगी पावरफुल
                            
            
                            Credit: Getty
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
               
            
         
         
         
            
                            अलसी में पाया जाने वाला फाइबर और ओमेगा 3 फैटी एसिड इस कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम करता है और शरीर स्वस्थ रहता है. 
                            
            
                            
                            
            
                            बुरे कोलेस्ट्रॉल से छुटकारा
                            
            
                            Credit: Getty
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            दही और अलसी का कॉम्बिनेशन आपके शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल का स्तर अच्छा कर देगा, जिससे आपका दिल स्वस्थ रहेगा.
                            
            
                            
                            
            
                            बुरे कोलेस्ट्रॉल से छुटकारा
                            
            
                            Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            दही में अलसी पाउडर मिलाकर खाने से शुगर की बीमारी में भी राहत मिलती है. इसमें पाए जाने वाले फाइबर की मदद से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
                            
            
                            
                            
            
                            डायबिटीज में फायदा
                            
            
                            Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Getty
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            रेसिपी
                            
            
                            बटर गार्लिक नान