
Chach Ke Fayde: गर्मियों के मौसम में एक ऐसी ठंडी ड्रिंक मिल जाए जो शरीर को अंदर से हाइड्रेटेड और एनर्जी बनाए रखने के साथ ही साथ स्वाद में लाजवाब हो तो बस फिर क्या कहने और छाछ एक ऐसी ही देसी ड्रिंक है, जो गर्मियों में बहुत पसंद की जाती है. इसे दही से बनाया जाता है और स्वाद के अनुसार इसमें नमक, जीरा, हींग, पुदीना जैसी चीजें मिलाई जाती हैं. क्या आप जानते हैं स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह सेहत के लिए भी बेहद लाभदयक है. आइए जानते हैं रोजाना छाछ पीने के क्या फायदे हैं.
Chach Kis Time Pina Chahiye | Chach Pine Se Kya Hota Hai | Daily Buttermilk Pine Ke Fayde
रोजाना छाछ पीने से क्या होता है?
पेट: छाछ में पाए जाने वाले प्रोबायोटिक्स पेट को साफ रखकर पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. खाने के बाद छाछ पीने से खाना अच्छे से पचता है और पेट हल्का रहता है.
इसे भी पढ़ें: डबल चिन कम करने के लिए क्या खाएं? किचन में मौजूद ये फूड्स कर सकते हैं मदद
वजन: छाछ में फैट की मात्रा काफी कम होती है और यह पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखने में मदद करती है. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो यह एक बेहतरीन ड्रिंक हो सकती है.
डिहाइड्रेशन: गर्मियों में छाछ का सेवन शरीर को अंदर से ठंडा रखता है. इसको डाइट में शामिल करने से न केवल पेट को ठीक रखा जा सकता है, बल्कि डिहाइड्रेशन से भी बचा जा सकता है.
ब्लड प्रेशर: छाछ में पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने में मदद करते है. ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए इसका सेवन फायदेमंद हो सकता है.
Watch Video: Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast: Stress, Anxiety, Relationship | तनाव कैसे दूर करें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं