
बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही हैं. कैटरीना कैफ अपनी अगली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लिए जी-जान से जुटी हैं. आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ अपनी इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ काफी पसीना बहा रही हैं. कैटरीना एक बेहतरीन डांसर भी हैं. इसके साथ ही वे फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में एक्शन पर भी हाथ आजमा चुकी हैं. उनकी आने वाली फिल्म के लिए वे काफी मेहनत कर रही हैं. इस दौरान कैटरीना कैफ ने जो भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ही हैं, उसमें उनकी कमाल की फिटनेस नजर आ रही है. वे पहले से ज्यादा शेप में दिख रही हैं.
असल बात यह है कि सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपनी फिटनेस के लिए सजग हैं और वे अपने खान-पान का पूरा ध्यान रखते हैं. लेकिन फिर भी मन का क्या है. वह तो हमेशा उधर भागता है जो उसे पसंद हो... ऐसा ही है कैटरीना के साथ भी. कुछ समय पहले ही कैटरीना यह खुलासा कर चुकी थीं कि उन्हें स्ट्रीट फूड बहुत पसंद है. तो हाल ही में उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें कौन सा इंडियन यानी भारतीय खाना सबसे ज्यादा पसंद है. इस बात का खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम पर किया है.
Celebrity Secret: तो ये हैं यामी गौतम के ब्यूटी सीक्रेट, पार्लर नहीं ये घरेलू नुस्खे करती हैं यूज

इसके साथ ही कैटरीना ने एक और खुलासा किया... एक नजर इस पर भी-
Just Revealed! तो ये है आलिया भट्ट का फेवरेट फूड, जानकर रह जाएंगे दंग

इससे पहले कैटरीना ने बताया था कि भले ही वह खाने की शौकीन हैं लेकिन वह अपनी फिटनेस को लेकर भी जागरूक हैं और रोजाना जिम में व्यायाम करती हैं. पर आप अगर इन सबके बावजूद अपनी जुबान को देना चाहते हैं ऐसा ही कुछ खास मजा तो हम आपको बताते हैं विकल्पों के बारे में. रोज-रोज घर का खाना खाकर हर कोई बोर हो जाता है.
इसके चलते कई बार चटपटा खाने की जबरदस्त क्रेविंग हो जाती है. हालांकि इस क्रेविंग से पार पाना कोई आसान काम नहीं है, क्योंकि फूडीज अक्सर इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि आखिर कौन सा खाना इस क्रेविंग को जल्द से जल्द मिटा कर सकता है.
अब मिलेगी Celebrity जैसी स्किन, खुल गया है यह राज, निकला इतना आसान...
अगर आपका भी चटपटा खाने का मन कर रहा है और जल्द से जल्द अपनी क्रेविंग मिटाना चाहते हैं, तो जरूर ट्राई करें ये बेस्ट स्ट्रीट फूड्स...
#CelebritySecret से जुड़ी और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं