 
                                            Bombay-Style Bhel Puri: मुंबई का नाम लेते ही हमारे दिमाग में पहला ख्याल हलचल भरी सड़कों, एक सुंदर व्यू, और टेस्टी स्ट्रीट फूड (Street Food) की याद दिलाता है. वड़ा पाव, मिसल पाव से लेकर रगड़ा पेटिस तक, इस शहर के सबसे ज्यादा फेमस फूड हैं. आज हम जिस चीज के बारे में बात कर रहे हैं वो है पॉपुलर स्ट्रीट फूड भेल पूरी. यह स्नैक मुरमुरे, प्याज, मसाले, चटनी और मठरी के क्रेंची पीस से बनता है. अगर आप भी स्ट्रीट फूड खाने के शौकीन हैं और घर पर इसका स्वाद लेना चाहते हैं, तो एक बार इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें.
बॉम्बे स्टाइल भेल पूरी को बनाना बहुत ही आसान है. इस टेस्टी रेसिपी में डेली की घरेलू सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं. घर पर इस डिश को तैयार करने से पहले आपको हर बार किराने की दुकान पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी सबसे अच्छी बात तो इसकी ये है.
ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: स्वाद ही नहीं मोटापा भी घटाने में मददगार है शकरकंदी की चाट, झटपट नोट करें आसान रेसिपी

Photo Credit: iStock
कैसे बनाएं बॉम्बे-स्टाइल भेल पूरी रेसिपी- (How To Make Bombay-Style Bhel Puri Recipe)
इस स्नैक्स को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें मुरमुरे, कटे हुए प्याज, आलू, कुटी हुई मठरी या पूरी के टुकड़े, हरी चटनी, इमली की चटनी, नमक और नींबू डालें. इन सबको तब तक मिलाएं जब तक फ्लेवर आपस में मिल न जाए. अब हरी मिर्च के छोटे-छोटे टुकड़े डालें और फिर से मिलाएं. इस मिक्सचर को एक प्लेट में रखें और सेव और प्याज से गार्निश करें. अपनी शाम की चाय के साथ या अनचाही भूख को मिटाने के लिए भी आप इसे बना सकते हैं.
एनेस्थीसिया कैसे सुन्न कर देता है शरीर? क्यों लोग डरते हैं इससे, जानिए इससे जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स...
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
