विज्ञापन

अपच, कब्‍ज और पाचन की रहती है समस्‍या, तो बदल दें अपना नमक, फायदे कर देंगे हैरान

अगर पाचन तंत्र सही ना हो तो पूरा शरीर बीमार हो जाता है. आयुर्वेद में भी कहा गया है कि पाचन ठीक ना हो तो कई बीमारियां शरीर में प्रवेश करती हैं. पेट साफ ना होना, पेट फूलना आदि‍ पेट की समस्‍याएं ऐसी हैं जिसका समय से इलाज न हो तो मुश्किल बढ़ सकती है.

अपच, कब्‍ज और पाचन की रहती है समस्‍या, तो बदल दें अपना नमक, फायदे कर देंगे हैरान
अपच से परेशान! काला नमक का करें सेवन.

Black Salt Benefits: कुछ खाते ही पेट फूल जाना, पेट से आवाज आना, पेट साफ ना होना आदि अपच की कई समस्‍याएं हम सभी को होती हैं. लेकिन ये समस्‍याएं अगर लंबे समय तक चलती रहें तो विकट रूप भी धारण कर लेती हैं. इसलिए भोजन में आपको एक ऐसी चीज शामिल करनी चाहिए जिससे पाचन की समस्‍या हल हो सकती है. इसका सेवन हमारे देश में काफी प्राचीन समय से किया जाता रहा है और बड़े-बुजुर्ग भी इसके फायदे गिनाते रहे हैं.  

काला नमक 

काला नमक को लोग खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस नमक के कई लाभ भी हैं.  काला नमक अपच में बहुत फायदेमंद है. गैस से राहत दिलाता है, एसिडिटी खत्‍म करता है. पेट के लिए रामबाण चीजों में से इसे एक माना गया है.

काला नमक के फायदे | Black Salt Benefits

काला नमक में आयरन, सल्फर, मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स होते हैं, जो पाचन एंजाइमों को उत्तेजित करते हैं. इसका अल्काइन नेचर पेट के भीतर बने एसिड को बेअसर करने में मददगार है.

काला नमक का सेवन कैसे करें | How to use Black Salt

-जब भी आप भोजन पकाएं तो उसका सेवन करने से पहले दाल या सब्‍जी में ऊपर से काला नमक डालकर उसका सेवन करें.
-छाछ में काला नमक डालकर उसका प्रतिदिन सेवन करने से अपच में बहुत लाभ होता है. दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स पेट के लिए बहुत अच्‍छा माना गया है वहीं काला नमक पाचन क्रिया को दुरुस्‍त कर देता है.
-अदरक पाचन को बढ़ाता है, काला नमक और शहद पेट को आराम देते हैं. अदरक को कद्दूकस कर लें. इसमें एक चम्मच शहद और एक चौथाई काला नमक डालकर मिक्स करके गर्म पानी के साथ सेवन करें.
-भुना जीरा बारीक पीस लें. इसमें एक चम्मच काला नमक डालकर मिक्स करें. इसे फल आदि पर चुटकी भर छिड़ककर खाएं. पेट में दर्द या गैस तो इस मिश्रण को गर्म पानी के साथ फांक लें, आराम मिलेगा.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com