इस बार मॉनसून में बादल जमकर बरस रहे हैं और लगभग रोजाना ही बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर के भी कई हिस्सों में पिछले एक हफ्ते से लगभग रोज ही बारिश हो रही है. हालांकि, शनिवार रात को केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि यूपी, बिहार और राजस्थान के कई हिस्सों में भी बारिश हुई. इतना ही नहीं यूपी के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन चुकी है और ऐसे में योगी सरकार द्वारा टीम 11 का निर्माण किया गया है. यह टीम बारिश प्रभावित इलाकों पर नजर रख रही है और काम कर रही है. इसके अलावा बिहार में भी वोटर लिस्ट को लेकर छिड़ा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा था कि वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है. जिस पर इलेक्शन कमीशन ने बाद में लिस्ट में उनका नाम दिखा दिया था. देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से अपडेटिड रहने के लिए हमारे इस ब्रेकिंग लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.
LIVE UPDATES:
पुणे के यवत गांव में आज भी कर्फ्यू, हालात काबू में
पुणे के दौंड तहसील के यवत गांव में बीते शुक्रवार दोपहर को अचानक माहौल बिगड़ गया था, लेकिन आज हालात काबू में हैं. यवत गांव में जगह-जगह पर पुलिस तैनात है और आज भी यवत गांव में कर्फ्यू है. शुक्रवार को जिस युवक ने सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट डाली, उस सय्यद नाम के आरोपी को पुलिस ने उसी दिन हिरासत में लिया था. यवत पुलिस ने उसे दौंड अदालत में पेश किया, तो अदालत ने उसे 5 अगस्त तक पुलिस की हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं. यवत पुलिस थाने में इस घटना को लेकर अब तक 6 एफआईआर दर्ज की हैं. 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दौंड अदालत ने उन्हें 6 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस की छह टीमें इस पर काम कर रही हैं.
बदमाशों ने डिक्की तोड़कर लाखों की आभूषण उड़ाए
बिहार के मुजफ्फरपुर के कांटी मुख्य बाजार से बदमाशों ने डिक्की तोड़कर लाखों की आभूषण उड़ा लिये. घटना कांटी थाना क्षेत्र के नगर परिषद कांटी पुराना चौक की हैं. कांटी थाना क्षेत्र के साइन निवासी चंदन कुमार की गाड़ी की डिक्की से बदमाशों ने लाखों की ज्वैलरी चुरा ली. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस घटना को एक बाइक से पहुंचे तीन बदमाशों ने अंजाम दिया.
उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र समेत इन राज्यों को नई ट्रेनों की सौगात
गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र को आज नई ट्रेनों की सौगात मिलेगी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भावनगर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना.
-भावनगर और अयोध्या के बीच चलेगी नई साप्ताहिक ट्रेन
-रीवा और पुणे के बीच नई ट्रेन सेवा
-जबलपुर और रायपुर को जोड़ने के लिए एक नई ट्रेन की शुरुआत
-कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
-रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की रहेगी उपस्थित
-एक साथ तीन नई गाड़ियों की होगी शुरुआत
सात जुलाई को दिल्ली में इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक
इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक सात जुलाई को दिल्ली में होने जा रही है. इस बैठक में एसआईआर और उप राष्ट्रपति चुनाव जैसे मुद्दों पर हो सकती है. बैठक के बाद डिनर का भी आयोजन किया गया है. आठ अगस्त को इंडिया गठबंधन के सांसद संसद भवन से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक मार्च निकालेंगे.
तमिल एक्टर, कॉमेडियन, संगीतकार एस. कृष्णमूर्ति का चेन्नई में निधन हो गया
तमिल अभिनेता, कॉमेडियन, संगीतकार और टेलीविजन आर्टिस्ट एस. कृष्णमूर्ति, जिन्हें पेशेवर रूप से माधवन बॉब के नाम से जाना जाता था, का शनिवार रात चेन्नई में निधन हो गया.
ग्रेटर न्यूयॉर्क में आया 3.0 तीव्रता का भूकंप
2 अगस्त को स्थानीय समयानुसार 22:18:52.4 बजे ग्रेटर न्यूयॉर्क क्षेत्र, एनजे में रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता का भूकंप आया. यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने इसकी जानकारी दी.
ओडिशा के पुरी में जिंदा जलाई गई 15 वर्षीय लड़की की मौत पर उठ रहे सवाल
लड़की ने शनिवार को दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 9 जुलाई की सुबह अज्ञात बदमाशों ने उसे अगवा कर जला दिया था. कांग्रेस और बीजद नेताओं ने कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. पुलिस की जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं.
दिल्ली: बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में जलभराव
दिल्ली: बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में जलभराव.
#WATCH | Delhi | Waterlogging in parts of the national capital following a spell of rain.
— ANI (@ANI) August 2, 2025
(Visuals from Panchkuian Marg) pic.twitter.com/Im77ERO6Ps