
बिपाशा बासु को खाना बनाना कितना पसंद है इस बात का अंदाजा हम उनके इंस्टाग्राम पेज से पता लगा सकते हैं. करन भी अक्सर अपनी पत्नी के हाथों बने खाने की तस्वीरें इंस्टा पर फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इस सिलेब्रिटी कपल ने अभी हाल ही में गोवा में अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई. बॉलीवुड दुनिया की ये खूबसूरत जोड़ी अपने फैंस को 'कपल गोल्स' दे रही है. हालांकि केवल कुकिंग ही नहीं ये जोड़ी अपनी फिटनेस वीडियोज को लेकर भी फैंस के बीच खासे पसंद किए जाते है.
Calories In Mango Shake: जानिए आपको क्यों पीना चाहिए और क्यों नहीं...
इस हफ्ते बिपाशा ने कुछ हेल्दी इंग्रीडियेन्टस के साथ एक्सपेरिमेंट करने की ठानी और इसके लिए टेस्ट मैटेरियल रहे उनके पति करन सिंह ग्रोवर. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी फोटो स्टोरी शेयर की और इस डिश को देखने के बाद ये तय है कि आप भी इसे घर बनाना चाहेंगे.
एक नजर इस डिश पर-
तस्वीर में दिख रहा सब्जियों और चिकन के साथ बना ये रेड क्विनोआ देख कर किसी के भी मुंह में पानी आ जाए. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन भी डाला जिसमें उन्हों लिखा है, "Red quinoa with chicken and vegetables.. my poor hubby.. my constant guinea pig.. eats everything I cook so happily". ऐसा पहली बार नहीं जब उन्होंने अपनी कुकिंग टैलेंट से हमें चौंकाया है. इसी साल की शुरूआत में जब बिपाशा ने करन को घर पर पका चिकन और प्रोन खिलाया था तब करन ने उन्हें अब तक की सबसे क्यूट शैफ कहा था.
कृति सैनन ने जब-जब दिखाया अपना फूड लव, देखकर मुंह में आ जाएगा पानी
Celebrities Secret: जानिए क्या खाना सबसे ज्यादा पसंद है TV की 'चकोर' मीरा को...
इसके अलावा बिपाशा को बंगाली फूड भी काफी पसंद है और वो अक्सर अपने मां के हाथों का बने खाने की तस्वीर इंस्टा पर शेयर करती हैं. हालांकि अभिनेत्री ज्यादातर घर पर बने हेल्दी खाने को ही प्रेफर करती हैं ताकि वो हमेशा ऐसी ही फिट और खूबसूरत दिखती रहें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं