
Best Foods For Liver Health: लिवर हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं. लिवर अगर हेल्दी है तो आप पेट संबंधी कई समस्याओं से बच सकते हैं. लिवर शरीर से विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने के साथ-साथ खून की गंदगी को दूर करने के साथ, एंजाइमों को सक्रिय करने का काम करता है. स्वस्थ रहने के लिए लिवर का स्वस्थ होना बहुत जरूरी होता है. आप लिवर को कुछ नेचुरल हेल्दी फूड्स के सेवन से हेल्दी रख सकते हैं. लिवर शरीर में ब्लड को शुद्ध करने और भोजन को पचाने का कार्य करता है. लेकिन हमारी कुछ आदतों की वजह से लिवर सही से काम नहीं कर पाता. इन आदतों में तला-भुना खाना, एक्सरसाइज न करना, जरूरत से ज्यादा धूम्रपान इत्यादि जैसी बुरी लत शामिल हैं. लिवर पर अधिक दबाव पड़ने के कारण यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को सही से बाहर नहीं निकाल पाता है. जिसके कारण शरीर को कई समस्याएं हो सकती है. तो चलिए हम आपको ऐसे फूड्स के बारे में बताते हैं, जो आपके लिवर को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं.
लिवर को हेल्दी रखने में मददगार हैं ये फूड्सः
1. ग्रीन टीः
ग्रीन टी को लिवर के लिए काफी अच्छा माना जाता है. ग्रीन टी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. जो लिवर को डिटॉक्स करने में मदद कर सकते हैं. दिनभर में 2-3 कप ग्रीन टी पीना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है.
Best Beauty Tips: सर्दियों में स्किन को बनाना चाहते हैं ग्लोंइग, तो ट्राई करें ये घरेलू उपाय

ग्रीन टी को लिवर के लिए काफी अच्छा माना जाता है.
2. चुकंदरः
चुकंदर में प्लांट-फ्लेवोनोइड्स और बीटा-कैरोटीन पाया जाता है. चुकंदर का सेवन करना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. चुकंदर लिवर और खून दोनों को साफ करने में मदद कर सकता है.
3. गाजरः
गाजर में भरपूर मात्रा में ग्लूटाथियोन, बीटा-कैरोटीन, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन डी, विटामिन ई, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो स्वास्थ्य और लिवर को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं.
ड्राई फ्रूट के साथ बनाएं स्वादिष्ट और पौष्टिक खीर,फ़ूड वीडियो के लिए NDTV ज़ायका सब्सक्राइब करें.
4. प्याजः
प्याज किसी भी व्यंजन के टेस्ट को बढ़ाने का काम करता है. कुछ व्यंजन को प्याज के बिना तो बनाया ही नहीं जा सकता है. लेकिन प्याज सिर्फ खाना बनाने के लिए ही नहीं बल्कि, स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभकारी माना जाता है. प्याज में सल्फर, एंटीबैक्टीरिल, एंटीवायरल, एंटीएइंफ्लेमेट्री के गुण पाए जाते हैं. जो आपके लिवर को डिटॉक्स करने में मदद कर सकते हैं.
5. लहसुनः
लहसुन में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीमाइक्रोबॉयल के साथ-साथ एंटीबायोटिक गुण पाए जाते है. जो शरीर से हानिकारक विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम कर लिवर को हेल्दी रखने में मदद कर सकते है.
6. नींबूः
नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी के साथ नैचुरल एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. जो आपके शरीर के विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने के साथ मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. नींबू से लिवर को हेल्दी और मजबूत बनाया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Omega-3 Fatty Acids: स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है ओमेगा-3 फैटी एसिड का सेवन? जानें 5 बेहतरीन लाभ
सर्दियों में भूलकर भी न करें इन 5 चीजों का सेवन, स्वास्थ्य के लिए हो सकती हैं नुकसानदाय
Fat Burning Tips: मोटापा कम करना है तो खाली पेट, इन चार चीजों का करें सेवन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं