Winter Diet: आपने दूध में हल्दी डालकर पीने के सेहत लाभ के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आप दूध (Milk) में घी (Ghee) मिलाकर पीने के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानते हैं. क्या कभी आपने दूध में घी (Milk With Ghee) मिलाकर पिया है? दूध में घी मिलाकर पीने से पेट (Stomach) संबंधी बीमारियों में फायदा हो सकता है. इससे पाचन (Digestion) संबंधी समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है. साथ ही यह आंखों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है. दूध में घी मिलाकर पीने से हड्डियां मजबूत (Strong Bones) होने की बात भी कही जाती है. गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) के लिए भी यह फायदेमंद साबित हो सकता है. सर्दियों में घी का सेवन करने के कई लाभ होते हैं लेकिन अगर घी को दूध में मिलाकर सेवन किया जाए तो यह सोने पर सुहागा हो सकता है. यह यौन समस्याओं को भी दूर करने के लिए हेल्दी माना जाता है. आयुर्वेद में भी इसके कई लाभों के बारे में बताया गया है. जितने लाभ यहां बताए गए हैं सिर्फ यही नहीं दूध में घी डालकर सेवन करने के और भी कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं. यहां जानें ऐसे ही कई स्वास्थ्य लाभों के बारे में...
1. पाचन में फायदेमंद
सर्दियों में घी खाने के फायदे होते हैं लेकिन आप दूध में घी मिलाकर पिएंगे तो यह आपकी पाचन क्रिया को मजबूत करने में फायदेमंद हो सकता है. इस दूध को पीने से पेट में अच्छे बैक्टीरिया बनाने में फायदा मिल सकता है. अगर आपको एसिडिटी या कब्ज की शिकायत रहती है तो भी आप दूध में घी मिलकर सेवन कर सकते हैं.
2. गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद
वैसे तो यह दूध हर किसी के लिए लाभदायक होता है! लेकिन, गर्भवती महिलाओं के लिए इसके कुछ लाभ अधिक हो सकते हैं. दूध में घी मिलाकर पीने से मानसिक तनाव और शारीरिक थकान को दूर करने में भी मदद मिल सकती है. घी मिलाने से दूध और भी पौष्टिक हो जाता है. यह गर्भवती महिलाओं और शिशु के लिए खासा फायदेमंद हो सकता है.
डायबिटीज और वजन घटाने के अलावा महिलाओं की इस समस्या को दूर करती है यह एक चीज
3. स्किन को देगा लाभ
घी मिला दूध पीने से स्किन को कई सारे लाभ हो सकते हैं. यह त्वचा की समस्याओं से राहत देने के लिए रामबाण हो सकता है. अक्सर मुंह में छाले आ जाते हैं जिससे खाना खाने में भी काफी परेशानी होती है. इस समस्या से छुटकारा पाने में भी यह दूध काफी फायदेमंद हो सकता है.
Protein Powder: प्रोटीन पाउडर के हैं कई साइड इफेक्ट्स! सेहत को पहुंचा सकता है गंभीर नुकसान
4. हड्डियों को बनाए मजबूत
दूध में घी डालकर सेवन करने से हड्डियां मजबूत हो सकती है. उम्र बढ़ने के साथ हमारे शरीर में दर्द और हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. ऐसे में यह दूध आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
(अस्वीकरण: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता).
और खबरों के लिए क्लिक करें
Weight Loss Tips: तेजी से वजन कम करना है, तो ये हैं सबसे आसान टिप्स! गायब होगी पेट की चर्बी
Winter Diet: काजू के हैरान करने वाले फायदों को न करें नजरअंदाज, कई बीमारियों में है रामबाण!
Tea Disadvantages: काली चाय स्वास्थ्य के लिए है कमाल! जानें दूध की चाय से होने वाले 5 नुकसान
Happy New Year 2020: नए साल में चाहिए सेहत का खजाना, तो न्यू ईयर के पहले दिन लें ये संकल्प
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं