
Benefits and Side Effects of Apple: हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि सेब फलों में सबसे अच्छा और हेल्दी फल है, जिसमें न सिर्फ भरपूर मात्रा में फाइबर होता है बल्कि यह कई विटामिन औरमिनरल का भी अच्छा स्रो है. सेब को फलों का राजा कहा जाता है. कहा जाता है कि रोज एक सेब डॉक्टर से दूर रखता है. यानी रोजाना एक सेब खाने से डॉक्टर के पास जाने की जरूरत कम हो जाती है. इसमें विटामिन, मिनरल और फाइबर की भरपूर मात्रा होने के साथ ये शरीर को सेहतमंद रखने में मदद करता है. लेकिन, हर चीज की तरह सेब भी अगर सही तरीके से और सही मात्रा में खाया जाए तो ही फायदेमंद होता है.नहीं तो सेब के नुकसान भी हो सकते हैं. आइ जानते हैं सेब खाने के फायदे, नुकसान और खाने का सही समय और तरीके के बारे में सब कुछ.

Photo Credit: Canva
सेब खाने के फायदे- (Benefits of Eating Apple | Seb Khane Ke Fayde)
1. पाचन शक्ति को मजबूत करता है
सेब में फाइबर (रेशा) भरपूर मात्रा में होता है, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है. कब्ज की समस्या दूर होती है और पेट लंबे समय तक भरा रहता है.
यह भी पढ़ें: जामुन खाने के फायदे और नुकसान, सेवन करने का सही तरीका
2. दिल को हेल्दी रखता है
सेब में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और पेक्टिन खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करते हैं और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाते हैं. इससे दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है.
3. ब्लड शुगर कंट्रोल करता है
डायबिटीज़ के मरीजों के लिए सेब फायदेमंद है. इसमें नैचुरल शुगर होती है जो धीरे-धीरे शरीर में घुलती है और ब्लड शुगर लेवल को अचानक बढ़ने नहीं देती.
4. इम्यूनिटी बढ़ाता है
सेब में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं और सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से बचाते हैं.
5. वजन घटाने में मददगार
इसमें कैलोरी बहुत कम और फाइबर ज्यादा होता है. खाने के बाद पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है, जिससे ज्यादा खाने की आदत कम होती है और वेट कंट्रोल रहता है.
यह भी पढ़ें: रातभर भीगी मूंगफली खाने के फायदे और नुकसान
6. त्वचा और बालों के लिए अच्छा
सेब खाने से त्वचा पर निखार आता है और झुर्रियां कम होती हैं. इसमें मौजूद विटामिन A और E बालों को भी झड़ने से रोकने में मदद करते हैं.

सेब खाने के नुकसान- (Side Effects of Eating Apple | Seb Khane Ke Nuksan)
ज्यादा मात्रा में खाने से पेट खराब हो सकता है: ज्यादा सेब खाने से गैस, पेट फूलना और दस्त जैसी समस्या हो सकती है.
शुगर कंटेंट डायबिटीज मरीजों के लिए नुकसानदायक हो सकता है: हालांकि सेब डायबिटीज में अच्छा है, लेकिन ज्यादा खाने पर इसमें मौजूद शुगर नुकसान पहुंचा सकती है.
खाली पेट ज्यादा सेब खाना सही नहीं: इसमें मौजूद एसिडिटी कभी-कभी गैस्ट्रिक समस्या बढ़ा सकती है.
सेब के बीज नुकसानदायक होते हैं: सेब के बीजों में साइनाइड नामक तत्व होता है, जो जहरीला हो सकता है. इसलिए बीज कभी न खाएं.
यह भी पढ़ें: इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए चुकंदर, जानिए नुकसान
सेब खाने का सही तरीका और समय (Right Way And Time To Eat Apple)
सुबह का समय सबसे अच्छा: सुबह नाश्ते में सेब खाना सबसे फायदेमंद माना जाता है. यह दिनभर ऊर्जा देता है और पाचन भी ठीक रखता है.
छिलके समेत खाएं: सेब का छिलका पोषक तत्वों और फाइबर से भरपूर होता है. हमेशा अच्छे से धोकर छिलके समेत खाएं.
रात को न खाएं: सोने से पहले सेब खाने से पाचन तंत्र पर दबाव बढ़ सकता है और गैस या पेट फूलने की समस्या हो सकती है.
जूस की बजाय पूरा सेब खाएं: जूस में फाइबर कम हो जाता है और शुगर ज्यादा बढ़ जाती है. इसलिए जूस की जगह पूरा सेब खाना ज्यादा लाभकारी है.
सेब एक पौष्टिक और सेहतमंद फल है, जिसे अगर सही समय और मात्रा में खाया जाए तो यह शरीर को कई बीमारियों से बचा सकता है. सुबह नाश्ते में एक सेब खाना स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. बस ध्यान रखें कि इसके बीज न खाएं और रात में सेब खाने से बचें.
How to Manage Your Mental Health: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Parenting तक हर जरूरी बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं