विज्ञापन

बाजरे की रोटी खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?

Bajre Ke Fayde In Hindi: अगर आप भी अपनी रोजमर्रा की डाइट में थोड़ा बदलाव लाकर हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना चाहते हैं, तो बाजरे की रोटी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. आइए जानते हैं इसे खाने के बड़े फायदे क्या हैं?

बाजरे की रोटी खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
Can we eat pearl millet daily?

Bajre Ke Fayde In Hindi: सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग बाजरा खाना पसंद करते हैं. इसमें फाइबर, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम और कई तरह के विटामिन पाए जाते हैं, जो शरीर को अंदरूनी तौर पर मजबूत बनाते हैं और कई बीमारियों से बचाव भी कराते हैं. सर्दियों में इसका सेवन कई दिक्कतों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है. ऐसे में अगर आप भी अपनी रोजमर्रा की डाइट में थोड़ा बदलाव लाकर हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना चाहते हैं, तो बाजरे की रोटी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. आइए जानते हैं इसे खाने के बड़े फायदे क्या हैं?

क्या हम रोज बाजरे की रोटी खा सकते हैं? | What are the benefits of pearl millet?

पेट: बाजरा फाइबर से भरपूर है, जो पाचन को बेहतर बनाता है. अगर आप सर्दियों के मौसम में बाजरे की रोटी खाते हैं तो कब्ज की समस्या में राहत पा सकते है. जिन लोगों को पेट भारी लगने या गैस की दिक्कत होती है, उनके लिए यह बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: अंजीर को पानी में भिगोकर खाने से क्या होता है? अंजीर खाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

डायबिटीज: बाजरे का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे यह ब्लड शुगर लेवल को तेजी से नहीं बढ़ाता. ऐसे में डायबिटीज के मरीजों के लिए सर्दियों के मौसम में इसका सेवन लाभदायक माना जा सकता है.

हड्डियां: बाजरा कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस का बेहतरीन स्रोत है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से राहत दिला सकता है.

दिल: बाजरा में पाए जाने वाले तत्व कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकते हैं, जिससे दिल की बीमारी का खतरा कम किया जा सकता है. नियमित रूप से इसकी रोटी खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रखा जा सकता है. दिल को स्वस्थ रखने के लिए बाजरा फायदेमंद माना जा सकता है.

Watc Video: 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com