विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2024

अंशुला कपूर हैं खाने की बेहद शौकीन, जानिए उनके लंच में आज क्या-क्या था और क्या है उनका फेवरेट फूड्स

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अंशुला कपूर ने अपने फेवरेट खाने को लेकर कई तरह के खुलासे किए, जानिए उनको क्या-क्या पसंद है.

अंशुला कपूर हैं खाने की बेहद शौकीन, जानिए उनके लंच में आज क्या-क्या था और क्या है उनका फेवरेट फूड्स
अंशुला कपूर अपने खाने-पीने के शौक को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

चिकन लवर्स के लिए बिरयानी हो या वेजिटेरियंस के लिए आम के अचार के साथ खिचड़ी, कम से कम एक खाना ऐसा होना चाहिए जिसे हम सभी बार-बार खा सकें. खैर, हमारी पसंदीदा खाने की शौकीन अंशुला कपूर के लिए, यह सिंपल दाल-चावल है. अंशुला ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया है. एक फैन ने उनसे पूछा कि "ऐसे फूड आइटम्स का नाम बताइए जिसे आप बिना बोर हुए हर रोज खा सकते हैं?" इस सवाल का जवाब देते हुए, अंशुला ने एक बाउल की फोटो शेयर की जिसमें चावल के ऊपर पीली दाल, कुछ काली सरसों के बीज और टमाटर डाले हुए थे. खैर, अंशुला  सब्जियां जरूर खाती हैं, क्योंकि दाल-चावल के बगल में हमें बीन्स की सब्जी देखने को मिली है. इसके साथ एक चम्मच दही भी था. फोटो के साथ टेक्स्ट में लिखा है, "पीली दाल और चावल."

ये भी पढ़ें: अंशुला कपूर ने अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ इस खास तरीके से मनाया क्रिसमस, देखें सेलीब्रेशन की तस्वीरें

Latest and Breaking News on NDTV

अंशुला कपूर के एक फैन ने उनसे उनके पसंदीदा फूड आइटम्स के बारे में सवाल किए. अंशुला का बेहद भरोसेमंद जवाब था, "देसी खाने से ज्यादा आपको कुछ और भी संतुष्ट नहीं कर सकता." खैर, हम सब आपसे पूरी तरह सहमत हैं, अंशुला. सवाल का जवाब देते हुए, उन्होंने स्वादिष्ट देसी व्यंजनों के साथ एक पार्टी की झलकियाँ शेयर की. हम शाही पनीर जैसी दिखने वाली चीज के बगल में दाल मखनी से भरा एक कटोरा देख सकते थे. हम किनारे पर कटे हुए सलाद के साथ बटर नान और जीरा चावल भी देख सकते थे.

Latest and Breaking News on NDTV

रुको, और भी बहुत कुछ है. फैन्स ने अंशुला कपूर से यह भी सवाल किया कि उन्होंने लंच में क्या खाया. इस सवाल के उनके जवाब ने हमें लोटपोट कर दिया. क्यों? उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने फूड का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में अंडे की भुर्जी के बगल में रागी की रोटी रखी हुई दिखाई दे रही है. अपने खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए, अंशुला ने साथ में थोड़ी मिर्च की चटनी भी रखी. इस सवाल का जवाब देते हुए, "आपने दोपहर के खाने में क्या खाया?" अंशुला ने लिखा, "रागी रोटी, 2 अंडे की भुर्जी और तीखी और मीठी टमाटर मिर्च की चटनी."

How To Turn White Hair To Black | सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे करें? बाल होंगे जड़ों से काले

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com