
Anar Khane Ke Fayde: अनार एक ऐसा फल है जो सिर्फ दिखने में ही नहीं खाने में भी लाजवाब है. यह एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी, के, फाइबर, फोलेट, और पोटेशियम जैसे पोषक तत्वों का भंडार है. अगर आप रोजाना इसको अपनी डाइट में शामिल करते हैं, तो कई स्वास्थ्य लाभ उठाए जा सकते हैं. यहां जानें रोज एक अनार खाने से शरीर को कौन-कौन से फायदे होते हैं और क्यों इसे अपनी रोजमर्रा की डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए.
Khali Pet Anar Kyu Khana Chahiye | Anar Khane Ke Labh | Anar Khane Se Kya Fayde Hote Hain
अनार से कौन-कौन से रोग ठीक हो सकते हैं?
इम्यून सिस्टम: अनार में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है. रोजाना इसका सेवन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाकर वायरल, फ्लू, खांसी-जुकाम जैसे संक्रमणों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है.
इसे भी पढ़ें: खाली पेट केला खा सकते हैं?
स्किन: अनार में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. इसका सेवन फ्री रेडिकल्स से लड़कर झुर्रियों को कम करता है और त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है. स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए रोजाना एक अनार का सेवन जरूर करें.
पाचन: अनार में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है. इसका सेवन पाचन क्रिया को सुधारकर कब्ज जैसी समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकता है. पाचन संबंधी दिक्कतों को दूर करने के लिए आप अपनी डाइट में इसे शामिल कर सकते हैं.
हार्ट: अनार में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ावा देने में मदद करते हैं. इसका सेवन ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर सकता है, जिससे हार्ट डिजीज का खतरा कम हो सकता है.
कैंसर: अनार में एंटी-कैंसर गुण पाए जाते हैं. यह सेल्स को कैंसरजनित प्रभावों से बचाने में मदद कर सकते हैं. विशेष रूप से यह प्रोस्टेट और ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम करने में मदद कर सकते हैं.
Watch Video: Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast: Stress, Anxiety, Relationship | तनाव कैसे दूर करें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं