Amrood Ki Chutney Benefits: अमरूद पोषक तत्वों का भंडार है. वैसे तो इसे फल के रूप में खाना बहुत से लोगों को पसंद है, लेकिन क्या आप जानते हैं जब आप इसे चटनी के रूप खाते हैं तो इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. अमरूद की चटनी न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती है बल्कि इसमें सेहत से जुड़े कई गुण भी छिपे होते हैं. इसमें पाए जाने वाले विटामिन सी, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स शरीर को कई बीमारियों से बचाते हैं. आइए जानते हैं अमरूद की चटनी खाने के बड़े फायदे क्या हैं?
अमरूद की चटनी खाने से क्या फायदा होता है?
पाचन: अमरूद की चटनी में फाइबर की मात्रा भरपूर होती है, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद कर सकती है. नियमित रूप से अमरूद की चटनी खाने से पेट से जुड़ी दिक्कतें जैसे कब्ज, गैस और एसिडिटी से राहत पाई जा सकती है. जिन लोगों को पेट से जुड़ी समस्याएं रहती हैं उनके लिए इस चटनी का सेवन फायदेमंद हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: होठों के बार-बार सूखने से परेशान हैं? ये नुस्खे करेंगे मदद
इम्यूनिटी: अमरूद में विटामिन सी से भरपूर है. ऐसे में अगर आप अमरूद की चटनी को अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बना सकते हैं और सर्दी-खांसी, संक्रमण और मौसमी बीमारियों से दूर रह सकते हैं.
डायबिटीज:अमरूद में प्राकृतिक मिठास होती है लेकिन इसमें शुगर की मात्रा बहुत कम होती है. अमरूद की चटनी ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है.ऐसे में डायबिटीज के रोगियों के लिए इस चटनी को अपनी डाइट में शामिल करना फायदेमंद साबित हो सकता है.
वजन: अमरूद प्रोटीन, विटामिन और फाइबर जैसे गुणों से भरपूर है. इस फल में मौजूद फाइबर कॉलेस्ट्रोल लेवल को कम करने में मदद करता है. इस चटनी के सेवन से वजन को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. अगर आप वेट लॉस जर्नी में हैं तो इसका सेवन कर सकते हैं.
Watch Video:
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं