विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2023

दीवाली पर पार्टी कर रहे हैं होस्ट, आपकी डिनर टेबल के लिए परफेक्ट है ये डिनर सेट, मिल रहे हैं सेल पर

Amazon Great Indian Festival: आपकि डिनर टेबल को सजाने और बेहतरीन बनाने के लिए हमारे पास कुछ डिनर सेट के ऑप्शन्स हैं जो एमेजॉन सेल पर आपको बेहतरीन डील्स के साथ मिल रहे हैं.

दीवाली पर पार्टी कर रहे हैं होस्ट, आपकी डिनर टेबल के लिए परफेक्ट है ये डिनर सेट, मिल रहे हैं सेल पर
Amazon Great Freedom Festival 2023: डिनर सेट पर मिल रही है बेपर छूट.

दिवाली का त्योहार नजदीक है और हम इस त्योहार को खास बनाने के लिए सारी तैयारियां करने में जुट गए हैं. कुछ लोगों को फैमिली के साथ एन्जॉय करना पसंद होता है तो कुछ सभी करीबी लोगों को एक छत के नीचे इकट्ठा होकर पार्टियां करते हैं. लेकिन इन दोनों ही चीजों में जो एक चीज कॉमन होती है वो है खाना. दिवाली एक ऐसा त्योहार है जिसे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है, इसमें खाने-पीने के शौकीन जमकर मौज-मस्ती करते हैं. अगर आप भी दीवाली पर अपने घर पर डिनर पार्टी प्लान कर लें और अपनी डिनर टेबल को एक अलग और खास लुक देना चाहते हैं तो ये बिल्कुल परफेक्ट टाइम है, अपने डिनर सेट को अपग्रेड करने का. एमेजॉन पर चल रही सेल में आप बेस्ट ऑफर्स और प्राइज पर स्टाइलिश क्रॉकरी खरीद सकते हैं. आइए यहां डालते हैं एक नजर डिनर को खास बनाने के लिए बेस्ट क्रॉकरी सेट के ऑप्शन.

बेस्ट क्रॉकरी सेट:

1. शे सिरेमिक डिनर सेट:

इस डिनर सेट में हाई क्वालिटी वाली चीनी मिट्टी बर्तन के 21 पीस शामिल हैं. यह सेट शाइनी फिनिश के साथ पिंक और ब्लू कलर से डेकोरेट किया गया है. जिसमें मॉडर्न और एलीगेंट डिजाइन है. यह प्रीमियम चीनी मिट्टी का डाइनिंग सेट पूरी तरह से वेजिटेरियंस के लिए परफेक्ट है, इसमें किसी भी तरह की हड्डी की राख का इस्तेमाल नहीं किया गया है. यह न केवल माइक्रोवेव और डिशवॉशर में यूज करने के लिए सेफ है, बल्कि ड्यूरेबिलिटी के लिए भी जाना जाता है.

2. अंको तपा डिनर सेट:

इस सेट में एक लाइट ब्लू कलर है जो किसी भी टेबल सेटिंग के साथ मैच हो सकता है. ये आपके खाने में एक एलिगेंस जोड़ता है. इसे हाई क्वालिटी स्टोन्स से बनाकर तैयार किया गया है, जो इसे हर रोज इस्तेमाल करने और लंबे समय तक इसे नए जैसा बनाए रखने में मदद करता है. डिनर प्लेट, साइड प्लेट और बाउल में माइक्रोवेव-सेफ भी हैं, इसके साथ ही इनको डिशवॉशर में भी आसानी से साफ किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 5 किचन एप्लायंसेज जिनको दीवाली पर आप कर सकते हैं गिफ्ट

3. पैराज आर्टिक कटलरी सेट:

यह कटलरी सेट क्लासिक सिल्वर कलर में स्टेनलेस स्टील से बना है. इस सेट में हर तरह के 6 स्पून सेट हैं. यह हाई क्वालिटी वाले स्टेनलेस स्टील से तैयार किया गया है, जो इसे लंबे समय तक , जंग से बचाए रखने में मदद करता है. इनके हैंडल्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वो इसके इस्तेमाल को आसान बनाने में मदद करते हैं.

4. एलन राउंड केक स्टैंड:

यह मॉस-ग्रीन सर्विंग प्लैटर सेट टिकाऊ, फूड सेफ्टी, पाउडर-कोटेड स्टील से तैयार किया गया है. यह आर्टिस्टिक टच के साथ कपकेक और टेस्टी डिशेस बनाने के लिए आइडियल है, जो डिनर और टी पार्टी जैसे फंक्शन्स के लिए बेहतरीन है. उन्हें अच्छी कंडिशन में रखने के लिए स्टोर करने से पहले बस धोएं और एक मुलायम कपड़े से पोंछकर सुखा लें.

4. एलन राउंड केक स्टैंड:

इस सर्विंग प्लेट में आप स्नैक्स, पकौड़े और सैंडविच जैसी चीजें परोस सकते हैं. इसका आकर्षक डिजाइन मेहमानों को लुभाने के लिए काफी है. तेल के दाग बचाने के लिए थाली में स्नैक्स रखने से पहले बटर पेपर, सिल्वर फॉइल या टिश्यू का इस्तेमाल करें. इसकी सफाई करना भी आसान है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com