अगर हमारे किचन में चीजे आर्गेनाइज तरीकें से रखी हुई होती हैं तो काम करना बेहद आसान हो जाता है. इस बात को तो आप भी मानते होंगे. जब चीजें सही चीजों में सही जगह पर रखी रहती हैं तो किचन में समय बच जाता है. अब मन में सवाल उठता है कि किचन को ऑर्गेनाइज करने के लिए सबसे पहली और जरूरी चीज क्या है? तो इसका साफ आंसर है- स्टोर करने के लिए कंटेनर के सेट. अलग-अलग साइज और टाइप के जार और कंटेनर आपके किचन को ऑर्गेनाइज करने में बेहद लाभदायी साबित होते हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे कंटेनर्स के ऑप्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बेहतरीन छूट के साथ खरीद सकते हैं. इस डील में कुछ कंटेनर्स पर 60% तक की छूट मिल रही है.
5 किचन स्टोरेज कंटेनर सेट्स ( 5 Kitchen Storage Container Sets):
ये भी पढ़ें: बेहतरीन कटिंग और चॉपिंग के लिए खरीदें ये बेहतरीन नाइफ सेट, मिल रहा है बेस्ट ऑफर
1. टेक्स-आरओ एयर टाइट कंटेनर:
ये स्टैकेबल कंटेनर आपकी स्पेस को ऑप्टिमाइज तरते हैं, जिससे आपको जो चाहिए उसे ढूंढना आसान हो जाता है. सिलिकॉन गास्केट एयर टाइट वाले इन कंटेनर में आपका खाना लंबे समय तक फ्रेश रहता है. इसके ढक्कन आसानी से खुलते हैं, और एयरटाइट सील ये कंफर्म करती है कि आपका खाना ड्राई और सही रहे. इसके अलावा इन कंटेनर को इस्तेमाल करना और साफ करना भी बेहद आसान है. इसके साथ ही आप इन्हें मसाला कंटेनर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
2. एमेजॉन ब्रांड - सोलिमो मॉड्यूलर प्लास्टिक स्टोरेज कंटेनर:
किसी भी कंटेनर में यूजर फ्रेंडली लिड उसे लोगों के बीच और ज्यादा पसंदीदा बनाती है. कंटेनर का ढ़क्कन जैसा होगा उसी तरह से उसमें सूखे मसाले, दाल और ड्राई फ्रूट्स को स्टोर करना आसान होगा. ढक्कन की एयरटाइट सील खाने की फ्रेशनेस को बरकरार बनाए रखने में मदद करता है और चीजों में नमी आने से बचाती है. ये कंटेनर स्टैकेबल होते हैं, जिससे वो किचन में जगह बचाने में भी मदद करते हैं. BPA फ्री प्लास्टिक से बने ये कंटेनर फूड स्टोरेज के लिए सेफ हैं. साथ ही ये स्क्रैच फ्री मैटिरियल से बने हैं जो इन्हें लंबे समय तक नया बनाए रखती है.
3. गोल्विन एयर टाइट कंटेनर:
किसी भी कंटेनर में यूजर फ्रेंडली लिड उसे लोगों के बीच और ज्यादा पसंदीदा बनाती है. कंटेनर का ढ़क्कन जैसा होगा उसी तरह से उसमें सूखे मसाले, दाल और ड्राई फ्रूट्स को स्टोर करना आसान होगा. ढक्कन की एयरटाइट सील खाने की फ्रेशनेस को बरकरार बनाए रखने में मदद करता है और चीजों में नमी आने से बचाती है. ये कंटेनर स्टैकेबल होते हैं, जिससे वो किचन में जगह बचाने में भी मदद करते हैं. BPA फ्री प्लास्टिक से बने ये कंटेनर फूड स्टोरेज के लिए सेफ हैं. साथ ही ये स्क्रैच फ्री मैटिरियल से बने हैं जो इन्हें लंबे समय तक नया बनाए रखती है.
4. मिल्टन विट्रो प्लास्टिक पेट स्टोरेज जार और कंटेनर:
ये जार खूबसूरत रेड वाइन कलर में आते हैं और प्लास्टिक से तैयार किए गए हैं. इस पैकेज में कुल 24 कंटेनर आते हैं, जिसमें 300 मिलीलीटर के 6 जार, 700 मिलीलीटर के 6 जार, 1.4 लीटर के 6 जार और 2 लीटर के 6 जार शामिल हैं. इन जारों की डिजाइन और रंग इन्हें घर और किचन में एक अलग ही लुक और स्टाइल देता है. ये स्मेल फ्री होने के साथ ही बेहद मजबूत भी हैं.
5.फाइनडाइन फूड स्टोरेज कंटेनर:
कांच के ये कंटेनर ऐसे साइज में आते हैं जो आपके खाने को स्टोर करने में मदद कर सकते हैं. ये इंवायरमेंट फ्रेंडली और इस्तेमाल करने में सेफ हैं. इन कंटेनर्स में आप गर्म खाने को आसानी से पैक कर सकते हैं वो भी बिना किसी केमिकल रिएक्शन के डर के. इन कंटेनर्स की लिड्स बीपीए फ्री प्लास्टिक से बनी हैं जो इनकी सेफ्टी को कंफर्म करती हैं. इसके साथ ही ये डिश वॉशर फ्रेंडली भी हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं