जन्मदिन हर किसी के लिए बेहद खास दिन होता है. इस दिन घर वालों से लेकर बाहर वालों और दोस्तों सभी का ध्यान आप पर रहता है और खूब प्यार भी मिलता है. साथ ही इस खास दिन हुआ सेलीब्रेशन भी बेहद खास होता है. बर्थडे की बात हो तो बिना केक के तो उसकी कल्पना की ही नहीं जा सकता है. हर बर्थडे पार्टी की जान केक को कहना गलत नहीं होगा. केक काटकर इस दिन को सेलीब्रेट किया जाता है! पार्टी पर सबकी नजरें इसी पर होती है. बता दें कि अजय देवगन ने हाल ही में अपना जन्मदिन सेलीब्रेट किया है और हर पार्टी की तरह उनकी पार्टी में भी जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वो था केक. अजय देवगन ने अपने बर्थ डे पर दो केक कट किए जिनकी तस्वीर उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम की फैमिली के साथ भी शेयर की.
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर इन दोनों केक की तस्वीरें शेयर की. पहला चीज केक है जिसको व्हाइट क्रीम से डेकोरेट किया गया है. वहीं केक नंबर 2 डार्क चॉकलेट केक है जिस पर व्हाइट क्रीम से लिखा हुआ है 'हैप्पी बर्थडे'.
यहां देखें काजोल की स्टोरी:
अजय देवगन के बर्थडे पर काजोल ने इंस्टाग्राम पर दोनों की एक प्यारी सी तस्वीर भी पोस्ट की. उन्होंने इस पोस्ट पर कैप्शन दिया कि, "आखिरकार उन्हें बर्थडे बॉय से रिटर्न गिफ्ट मिल गया."
अंबानी की पार्टी में खाने के साथ टिशू की जगह पैसे हो रहे हैं सर्व! यहां देखें तस्वीर
अब केक को देखकर आपके मुंह में भी पानी आ ही गया होगा. आए भी क्यों ना ये केक देखने में जितने लजीज लग रहे हैं यकीनन खाने में भी होंगे. अब अगर आप खुद को केक की क्रेविंग करने से रोक नहीं पा रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं घर पर बाजार जैसा परफेक्ट फ्लफी केक बनाने की रेसिपी. फ्लफी केक रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.
इसके अलावा अगर आपको चॉकलेट केक खाना है तो घर पर आसानी से चॉकलेट केक बना सकते हैं. केक की रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.
अब वहीं बात करें चीज केक की तो आप इसको भी घर पर आसानी से बना सकते हैं. चीज केक की आसान रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं