आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 शुरू होने के बाद से फूड एग्रीगेटर जोमैटो लगातार एक्टिव मोड़ पर है. उनके अनोखे पोस्ट ने इंटरनेट पर खूब हंसाया है. बुधवार को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारत विश्व कप फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रशंसक सोशल मीडिया पर टीम की जय-जयकार कर रहे हैं और जोमैटो अपनी राय रखने के दिलचस्प तरीके ढूंढ रहा है. डिलीवरी ऐप फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरा और पहले ट्विटर पर भारत के 2019 प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड को चिढ़ाया. जोमैटो ने आईसीसी विश्व कप 2019 में ब्लैक कैप्स के खिलाफ मिली हार का सफलतापूर्वक बदला लेने के लिए टीम इंडिया को बधाई दी. टेक्स्ट में लिखा था, "टीम इंडिया, सबसे ठंडी डिश - रिवेंज परोसने के लिए धन्यवाद."
thank you Team India for serving the coldest dish - revenge 🤌#INDvsNZ
— zomato (@zomato) November 15, 2023
इसके बाद जोमैटो ने रोहित शर्मा के 2011 के ट्वीट को दोबारा शेयर किया, जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं बनने पर निराशा जाहिर की थी. रोहित शर्मा की पोस्ट में लिखा है, "विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं होने से मैं निराश हूं... मुझे यहां से आगे बढ़ने की जरूरत है... लेकिन ईमानदारी से कहूं तो, यह एक बड़ा झटका था...!" उनके पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए जोमैटो ने लिखा, 'उन्हें समय लग सकता है, लेकिन सपने जरूर पूरे होते हैं.'
they might take time but dreams do get delivered🙌#CWC23 https://t.co/uzmB7GEUyY
— zomato (@zomato) November 15, 2023
एक अन्य पोस्ट में, जोमैटो ने मोहम्मद शमी के 7 विकेट लेने की भी सराहना की. जोमैटो ने लिखा, 'इस शमी-फाइनल में कीवीज का स्वाद वाकई बहुत अच्छा है.'
kiwis tasting really good in this shami-final #INDvsNZ
— zomato (@zomato) November 15, 2023
विराट कोहली के 50वें वनडे शतक का फूड एग्रीगेटर ने विराट कोहली की एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, "1.2 अरब लोगों को खुशियां दे रहे हैं! विराट कोहली."
एक अन्य मजेदार पोस्ट में, जोमैटो ने सेमीफाइनल के दिन के मेनू के बारे में बात की और लिखा, "आज के लिए मेनू: लंच के लिए विराट कोहली का शतक. डिनर के लिए 2019 का बदला."
वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत से होगा.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं