विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2023

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जीतने के बाद जोमैटो ने शेयर की रोहित की 2011 की पोस्ट, मोहम्मद शमी के लिए कह दी ये बात...

जोमैटो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में जीत के लिए टीम इंडिया की तारीफ करने के लिए एक खास मैसेज दिया.

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जीतने के बाद जोमैटो ने शेयर की रोहित की 2011 की पोस्ट, मोहम्मद शमी के लिए कह दी ये बात...
जोमैटो ने रोहित शर्मा के 2011 के ट्वीट को दोबारा शेयर किया.

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 शुरू होने के बाद से फूड एग्रीगेटर जोमैटो लगातार एक्टिव मोड़ पर है. उनके अनोखे पोस्ट ने इंटरनेट पर खूब हंसाया है. बुधवार को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारत विश्व कप फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रशंसक सोशल मीडिया पर टीम की जय-जयकार कर रहे हैं और जोमैटो अपनी राय रखने के दिलचस्प तरीके ढूंढ रहा है. डिलीवरी ऐप फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरा और पहले ट्विटर पर भारत के 2019 प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड को चिढ़ाया. जोमैटो ने आईसीसी विश्व कप 2019 में ब्लैक कैप्स के खिलाफ मिली हार का सफलतापूर्वक बदला लेने के लिए टीम इंडिया को बधाई दी. टेक्स्ट में लिखा था, "टीम इंडिया, सबसे ठंडी डिश - रिवेंज परोसने के लिए धन्यवाद."

इसके बाद जोमैटो ने रोहित शर्मा के 2011 के ट्वीट को दोबारा शेयर किया, जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं बनने पर निराशा जाहिर की थी. रोहित शर्मा की पोस्ट में लिखा है, "विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं होने से मैं निराश हूं... मुझे यहां से आगे बढ़ने की जरूरत है... लेकिन ईमानदारी से कहूं तो, यह एक बड़ा झटका था...!" उनके पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए जोमैटो ने लिखा, 'उन्हें समय लग सकता है, लेकिन सपने जरूर पूरे होते हैं.'

एक अन्य पोस्ट में, जोमैटो ने मोहम्मद शमी के 7 विकेट लेने की भी सराहना की. जोमैटो ने लिखा, 'इस शमी-फाइनल में कीवीज का स्वाद वाकई बहुत अच्छा है.'

विराट कोहली के 50वें वनडे शतक का फूड एग्रीगेटर ने विराट कोहली की एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, "1.2 अरब लोगों को खुशियां दे रहे हैं! विराट कोहली."

एक अन्य मजेदार पोस्ट में, जोमैटो ने सेमीफाइनल के दिन के मेनू के बारे में बात की और लिखा, "आज के लिए मेनू: लंच के लिए विराट कोहली का शतक. डिनर के लिए 2019 का बदला."

वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत से होगा.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com