विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2024

पेट की चर्बी कम करने के लिए सुबह से शाम तक बस इन बातों का रख लें ख्याल, 1 हफ्ते में कम होगा 2 किलो वजन, सपाट हो जाएगा पेट

How To Reduce Belly Fat: पेट की चर्बी 7 दिनों में गलकर हो जाएगी गायब. बस आपको करने होंगे ये काम

पेट की चर्बी कम करने के लिए सुबह से शाम तक बस इन बातों का रख लें ख्याल, 1 हफ्ते में कम होगा 2 किलो वजन, सपाट हो जाएगा पेट
Belly Fat: पेट की चर्बी 7 दिनों में हो जाएगी कम.

Belly Fat: आजकल के दौर में बैली फैट यानि पेट की चर्बी बढ़ना एक आम समस्या हो गई है. जिससे अमूमन कई लोग जूझ रहे हैं. बता दें कि बाकी शरीर की तुलना में पेट में जमा चर्बी को कम करना ज्यादा मुश्किल होता है. इसको कम करने में काफी मेहनत लगती है. बता दें पेट की चर्बी न केवल आपकी पर्सनैलिटी को बिगाड़ देती है बल्कि ये आपको कई बीमारियों का शिकार बना ही देता है. अगर आपका पेट फ्लैट हो ता इससे न केवल आप अच्छा फील करेंगे बल्कि इससे आप कई खतरनाक बीमारियों जैसे डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, कैसर और दिल से जुड़ी बीमारियों को दूर रखने में भी मदद कर सकता है. फ्लैट बैली पाने के लिए अगर आप भी मेहनत कर रहे हैं तो आप कुछ आसान सी चीजों को अपनाकर खुद को फिट रख सकते हैं.

पेट की चर्बी कम करने के लिए करें ये काम ( How to Reduce Belly Fat in 7 Days)

ये भी पढ़ें: पीले दांत रातभर में हो जाएंगे सफेद, घर में लगा ये पौधा Yellow Teeth को मोतियों की तरह चमका देगा

पानी 

अपने मेटाबॉलिज्म को तेज करने के लिए सुबह उठने के तुरंत बाद सबसे पहले एक गिलास गुनगुना पानी पिएं. यह आपके पेट में जमा चर्बी को कम करने में मदद करता है.

नाश्ता 

इसके बाद बारी आती है ब्रेकफास्ट की. फ्लैट बैली पाने के लिए अपने दिन की शुरूआत प्रोबायोटिक्स के साथ करें. आप नाश्ते में लो फैट दही, छाछ, इडली और डोसा खा सकते हैं. 

चाय

कई लोग सुबह उठते ही चाय और कॉफी पीना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप बैली फैट कम करने की सोच रहे हैं तो चाय और कॉफी की जगह ग्रीन टी पीना शुरू करें. ग्नीन टी में कैटेचिन का एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो बॉडी में फैट को कम करने में मदद कर सकता है. ये मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ाने में मदद करता है.

इसके अलावा सुबह जल्दी उठकर सूरज की रोशनी में टहलना भी वेट लॉस में मदद कर सकता है. इसके साथ ही यह विटामिन डी की कमी को दूर करती है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com