विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2024

पीले दांत रातभर में हो जाएंगे सफेद, घर में लगा ये पौधा Yellow Teeth को मोतियों की तरह चमका देगा

Yellow Teeth Home Remedies: दांतों का पीलापन दिखने में खराब लगने के साथ आपकी खूबसूरती को भी खराब कर सकता है. आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताएंगे जो आपके दांतों का पीलापन दूर करने में मदद कर सकता है.

पीले दांत रातभर में हो जाएंगे सफेद, घर में लगा ये पौधा Yellow Teeth को मोतियों की तरह चमका देगा
White Teeth Tips: बबूल और तुलसी की पत्तियां दांतों को सफेद करने में मदद करती हैं.

Yellow Teeth Home Remedies: पीले दांत न केवल आपकी खूबसूरती में दाग लगा सकते हैं बल्कि ये आपकी ओरल हेल्थ की भी दर्शाते हैं. दांतों का पीलापन कई बार इनकी सही तरीके से साफ-सफाई न करने और खाने-पीने की गलत आदतों की वजह से होता है. जिस वजह से दांतों पर पीले रंग की एक परत चढ़ जाती है, जिसे टार्टर कहा जाता है. असल में यही पीली परत सफेद दांतों को पीला बनाने का काम करती है. बता दें कि पहले तो ये पीली परत दांतों के ऊपर रहती है लेकिन इसको सही समय से साफ न करने पर यह दांतों और मसूड़ों की जड़ों में घुसने लग जाती है. जिससे दांत कमजोर होने लग जाते हैं. ज्यादा दिनों तक जमा गंदगी की वजह से पायरिया, कैविटी, दांतों में खून आना, मसूड़ों में दर्द होना, सेंसिटिविटी और मुंह से बदबू आने लग जाती है.

दांतों का पीलापन हटाकर सफेद करने के लिए वैसे तो आप डेंटिस्ट के पास जा कर इनको साफ करा सकते हैं. लेकिन इसमें पैसा भी खर्च होता है और ध्यान न देने पर दांत फिर से पीले पड़ने लग जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी आर्युवेदिक जड़ी बूटी के बारे में बताएंगे जो दांतों का पीलापन हटाने में आपकी मदद कर सकते हैं. 

दांतों का पीलापन नेचुरली हटाने के घरेलू नुस्खे ( Home Remedies for Teeth Whitening)

ये भी पढ़ें: सरसों के तेल में ये 3 तीन चीज मिलाकर बालों पर लगा लें, बिना मेंहदी और हेयर डाई के मिनटों में काले होंगे सफेद बाल

बबूल 

दांतों को सफेद करने में बबूल आपकी मदद कर सकता है. आयुर्वेद बबूल की टहनियों को डिस्पोजेबल टूथब्रश के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. बबूल में टैनिन पाया जाता है जो दांतों को सफेद बनाने में मदद कर सकता है.

तुलसी का पौधा 

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है. बता दें कि तुलसी आपके दांतों को सफेद करने में भी मदद कर सकती है. आप पत्तियों को सुखाकर उनका पाउडर बना लें और उसी से दांतों को ब्रश करें. तुलसी की हरी पत्तियों को मजबूत बनाकर उनको सफेद बनाने में मदद करता है. तुलसी पायरिया (मसूड़ों से खून आना) जैसी परेशानियों को दूर करने में भी मदद मिलती है. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सर्दियों में बनाएं ताकत बढ़ाने वाले स्‍पेशल लड्डू, नोट कर लें आसान तरीका  
पीले दांत रातभर में हो जाएंगे सफेद, घर में लगा ये पौधा Yellow Teeth को मोतियों की तरह चमका देगा
क्या आप ले रहे हैं हेल्दी डाइट? जानिए डाइट को न्यूट्रीशियस बनाने के लिए क्या-क्या चीजें हैं जरूरी?
Next Article
क्या आप ले रहे हैं हेल्दी डाइट? जानिए डाइट को न्यूट्रीशियस बनाने के लिए क्या-क्या चीजें हैं जरूरी?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com