Fennel Seeds Side Effects: सौंफ को आमतौर पर माउथ फ्रेशनर और मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. सौंफ आयुर्वेदिक औषधिय गुणों से भरपूर है. सौंफ खाने के कई स्वास्थ्य लाभ हैं. सौंफ किसी भी व्यंजन के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है. सौंफ में कैल्शियम, सोडियम, आयरन और पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं. जो शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं. सौंफ को कई दवाओं में भी इस्तेमाल किया जाता है. कई रेसिपीज ऐसी हैं जिनके बारे में तो सौंफ के बिना हम सोच भी नहीं सकते हैं. सौंफ को अचार में मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है. सौंफ के सेवन से मुंह की बदबू को दूर, वजन को कम किया जा सकता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सौंफ के इतने फायदे होने के बाद भी इसके कुछ नुकसान हैं. अगर आप भी सौंफ का जरूरत से ज्यादा सेवन करते हैं तो ये आपके लिए हानिकारक हो सकती है. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं सौंफ से मिलने वाले फायदे.
सौंफ खाने के नुकसानः (Saunf Khane Ke Nuksan)
1. दवाओं के साथ न करें सौंफ का सेवन-
अगर आप किसी प्रकार की दवाइयों का सेवन करते हैं, तो आपको सौंफ का सेवन अधिक नहीं करना चाहिए, ये आपकी सेहत लिए नुकसानदायक हो सकता है. कई लोगों को सौंफ के सेवन से एलर्जी हो सकती हैं. इसलिए अगर आपको सौंफ खाने के बाद स्किन में खुजली, रैशेज हो रहे हैं तो आप इसका सेवन करने से बचें.
ये भी पढ़ें- ब्लड शुगर को मैनेज रखने के लिए चार तरह के आटे से बनाएं यह नाश्ता, डायबिटीज भी रहेगा कंट्रोल, नोट करें रेसिपी
2. स्तनपान कराने के दौरान-
स्तनपान करा रही महिलाओं को सौंफ का अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे शिशु की सेहत पर असर पड़ सकता है. सौंफ का अधिक सेवन बच्चा और मां दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है.
3. बार-बार छींक आना-
सौंफ का ज्यादा सेवन करने से आ सकती है आपको बार-बार छींक. क्योंकि सौंफ की तासीर ठंडी होती है.
How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं