Zomato Acquires Uber Eats: ऑनलाइन फूड डीलिवरी (Online Food Delivery) देने वाले जोमैटो (Zomato) ने इसी क्षेत्र की अमेरिकी कंपनी उबर ईट्स (Uber Eats) के भारतीय कारोबार को खरीद लिया है. खबरों की मानें तो जोमैटो ने करीब 35 करोड़ डॉलर यानी तकरीबन 2,500 करोड़ रुपए में इसे लिया. इस बात की जानकारी खुद उबर ईट्स ने ट्विटर पर दी. उबर ईट्स ने ट्वीट करते हुए लिखा '' हमनें साल 2017 में भारत में फूड डिलीवरी (Food Delivery) क्षेत्र में प्रवेश किया था और आज हमारा सफर एक दूसरी दिशा ले रहा है. जोमैटो ने उबर ईट्स को अधिगृहीत कर लिया (Zomato Acquired Uber Eats) और हम यहां और ज्यादा उपलब्ध नहीं रहेंगे. हम अपने सभी उपभोक्ताओं को अच्छे दिनों और अच्छे फूड की कामना करते हैं...''
We entered food delivery in India in 2017 and today is when our journey takes a different route. Zomato has acquired Uber Eats in India and we'll no longer be available here with immediate effect. We wish all our users more good times with great food on the road ahead pic.twitter.com/WEbJNaJY8M
— Uber Eats India (@UberEats_IND) January 21, 2020
जोमैटो ने उबरईट्स के भारतीय कारोबार का अधिग्रहण किया है. यह सौदा पूरी तरह से शेयर पर आधारित है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उबर को जोमैटो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी. जोमैटो ने बयान में कहा कि उबर ईट्स भारत में अपना काम बंद कर देगी. अब बात करते हैं उन 26000 रेस्टोरेंट की जो उबर में लिस्टेड हैं, तो उन्हें, भागीदारों और उबरईट्स के ग्राहकों को जोमैटो से जोड़ा जा रहे है. ये 21 जनवरी से लागू किया जा रहा है.
जोमैटो ने बयान में कहा कि उबरईट्स भारत में परिचालन बंद करेगी और रेस्तरां , आपूर्ति भागीदारों और उबरईट्स के ग्राहकों को मंगलवार से जोमैटो प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहे हैं. इंफो एडज (इंडिया) ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि लेनदेन पूरा होने पर उसकी जोमैटो में शेयर हिस्सेदारी घटकर 22.71 प्रतिशत रह जाएगी.
इंफो एडज , जोमैटो में एक शेयरधारक है. जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने कहा , " हमें भारत के 500 से ज्यादा शहरों में ऑनलाइन खाने की डिलिवरी करने वाला व्यवसाय बनाने पर गर्व है. यह अधिग्रहण इस श्रेणी में हमारी स्थिति को मजबूत करेगा. " उबरईट्स के 41 शहरों में 26,000 रेस्तरां हैं. उसने भारत में 2017 में परिचालन शुरू किया था. जोमैटो और उबर ईट्स के बीच महीनों से बातचीत जारी थी. जोमैटो और स्विगी से कड़ी प्रतिस्पर्धा में ऊबर ईट्स को नुकसान का सामना करना पड़ रहा था.
उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही ने बयान में कहा , " उबर के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है और हम अपने यात्रा (कैब सेवा) कारोबार में निवेश करना जारी रखेंगे. हम जोमैटो की बेहतर पूंजी प्रबंधन के साथ तेजी से आगे बढ़ने की क्षमता से काफी प्रभावित हैं और आशा करते हैं कि वह सफलती हासिल करती रहे. "
तो अगर आप भी उबर ईट्स से ऑर्डर कर रहे हैं और आपका ऑर्डर बार-बार जोमैटो पर जा रहा है, तो अब आप समझ गए होंगे कि ऐसा क्यों...
(इनपुट- भाषा)
और खबरों के लिए क्लिक करें.
Weight Loss: तेजी से वजन कम करने में मदद करेगी तुलसी, जानें कैसे करें इस्तेमाल