Raksha Bandhan 2019: इस साल रक्षाबंधन 15 अगस्त (15, August) के दिन है. इस साल देश भाई बहन के प्यार का त्योहार और आजादी का जश्न, दोनों ही एकसाथ मनाएगा. 15 अगस्त का दिन भारत के इतिहास में बहुत ही खास है. इसी दिन देश ने अंग्रेजी हुकूमत से आजादी हासिल की थी. इस दिन हर भारतीय आजादी का जश्न मनाता है और देश की आजादी में कुर्बान हुए शहीदों को नमन करता है. 15 अगस्त, 2019 (Independence Day 2019) को भारत अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस साल स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) यानी 15 अगस्त, गुरुवार को मनाया जाएगा. इसके साथ ही साथ मनाया जाएगा रक्षाबंधन 2019 (Raksha Bandhan 2019) भी. वहीं रक्षाबंधन भी भारतीय अंदाज में रिश्तों को निभाने का जश्न और त्योहार है. रक्षाबंधन के बाद कजरी तीज (Kajri Teej 2019) का त्योहार होगा. रक्षा सूत्र का त्योहार रक्षाबंधन का हर बहन को पूरे साल इंतजार रहता है. वह साल की शुरुआत में ही यह पता कर लेना चाहती है कि रक्षा बंधन कब है. रक्षाबंधन के दिन भाई बहन आपस में एक दूसरे से मैसेज शेयर करते हैं. फेसबुक पर स्टेटस और व्हट्एप पर भी संदेश (Raksha bandhan status, quotes, wishes in hindi) भेजते हैं. तो अगर आप भी अपने भाई या बहन के लिए संदेश तलाश रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही मैसेज '
Raksha Bandhan 2019: जानिए कब है रक्षा बंधन और राखी बांधने का शुभ समय
Raksha Bandhan 2019: इस रक्षा बंधन ये 5 तरह के गिफ्ट्स देकर अपनी फूडी बहन को करें खुश
रक्षाबंधन पर भाई के लिए मैसेज और शायरी | Raksha Bandhan Message And Shayari For Brother In Hindi
सावन की रिमझिम फुहार में,
रक्षाबंधन के त्यौहार में,
भाई बहन की मीठी सी तकरार में,
खूब प्यार और स्नेह मिले मेरे भाई को इस संसार में,
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan, Bhai
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार के साथ साथ प्यार का प्लाला भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई तुझ संग मेरा ये रिश्ता बेहद ही प्यार है
Happy Raksha Bandhan, Bhai
भाई, देश आज रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
सुन, आज बंधा एक रेशम की डोरी में,
तेरा मेरा प्यार है.
Happy Raksha Bandhan 2019
रक्षाबंधन 2019 : बहन पर शायरी – Sister Shayari in Hindi
सुन री, तू जो मेरी प्यारी सी बहन है,
तू है मेरी शान
तुझपर मैं कर दूं पूरी दुनियां कुर्बान.
Happy Raksha Bandhan 2019
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
Happy Raksha Bandhan 2019
अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए.
Happy Raksha Bandhan 2019
रक्षाबंधन पर अपने क्राइन पार्टनर को दें ये खास तोहफा | Special Gift For Brother On Raksha Bandhan
रक्षाबंधन 2019 (Raksha Bandhan 2019) का त्योहार 15 अगस्त को है. हो सकता है कि आपने अपने भाई के लिए कुछ खरीद ही लिया होगा. अगर आप नहीं खरीद पाए हैं तो हमारे पास है एक ऐसा मस्त उपाय, जो आप बिना कहीं जाए तैयार कर सकते हैं. जरूरी नहीं कि यह गिफ्ट बहन भाई के लिए तैयार करें. भाई भी अपनी नटखन बहन के लिए इसे तैयार कर सकता है. और यह स्पेशल गिफ्ट है केक. जी हां, रक्षाबंधन के दिन मीठा खाना तो चलता ही है. ऐसे में अगर आप अपने भाई या बहन के लिए अपने हाथों से तैयार करें केक, तो यह उनके लिए एक खास तोहफा और सरप्राइज होगा. तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसी 5 केक रेसिपी जो आप रक्षाबंधन पर आसानी से बना सकते हैं-
Raksha Bandhan 2019: जानिए कब है रक्षा बंधन और राखी बांधने का शुभ समय
रक्षाबंधन पर असानी से बनने वाली केक रेसिपी | Easy Cake Recipe In Hindi For Raksha Bandhan
आप चाहें तो रक्षाबंधन पर भाई या बहन के लिए शायरी या मैसेज, जोकि ऊपर दिए गए हैं, को केक पर लिख भी सकते हैं.
नमी वाला चॉकलेट केक रेसिपी (Moist chocolate cake Recipe)
रक्षाबंधन के मौके पर बहन के लिए यह स्पेशल गिफ्ट उसे खुश कर देगा.
जो लोग मीठा खाने के शौकीन है उन्हें नमी वाला यह चॉकलेट केक काफी पसंद आएगा. आपके हाथों से तैयार रक्षाबंधन पर यह स्पेशल गिफ्ट आपके भाई या बहन को हैरान कर देगा. चॉकलेट और कॉफी के टेस्ट के साथ यह केक थोड़ा नमी वाला होता है। इस केक को पूरे पर्फेक्शन के साथ बेक किया जाता है। मुंह में पानी ला देने वाले इस केक को देखकर आप खुद को इसे खाने से रोक नहीं पाएंगे।
स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक रेसिपी (Strawberry shortcake Recipe)
रक्षाबंधन पर बहनें भाई के लिए इसे तैयार कर सकती हैं.
अगर रक्षाबंधन पर बहन को सरप्राइज देना है तो यह अच्छा विकल्प है. शॉर्टकेक, एक प्रकार का कुरकुरा, मक्खन में लगा, टूटा हुआ बिस्कुट होता है. स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक, एक बहुत ही मशहूर डिश होती है, जिसे स्ट्रॉबेरी, व्हीप्ड क्रीम और आइसिंग शुगर से सजाया जाता है.
एगलेस आटा केक रेसिपी (Eggless atta cake Recipe)
अगर आज के दिन आप बहन के लिए कुछ खास कुक करेंगे तो उसे हमेशा याद रहेगा.
यह रेसिपी उन लोगों के लिए है जो बिना अंडे के एक टेस्टी केक बनाना चाहते हैं. इस एगलेस आटा केक को बिना किसी झंझट के आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. एगलेस आटा केक खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है जिसे बच्चों से लेकर बडों तक हर कोई इस केक को खाना चाहेगा.
3 मिनट चॉकलेट केक रेसिपी (3 minute chocolate cake Recipe)
Raksha Bandhan Special: यह रेसिपी आपके लिए है.
अगर आप सचमुच व्यस्त हैं या आपको कुकिंग का के भी नहीं आता. पर बहन के लिए केक बनाना चाहते हैं तो यह रेसिपी आपके लिए है. जल्दी, आसान और बिना परेशानी के बनने वाला चॉकलेट केक कप में ओरियो बिल्कुट के साथ बनाया जाता है.
आपको और आपके प्यारे भाई-बहनों को रक्षाबंधन मुबारक.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
Weight Loss: मोटापा कम करने के उपाय तलाश रहे हैं? यहां हैं पेट की चर्बी घटाने के 5 नुस्खे
टाइप-2 डायबिटीज से बचने के लिए क्या खाएं
जिसे आप हेल्दी समझ कर खा रहे हैं वही बढ़ा सकता है हार्ट डिजीज, मौत का खतरा!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं