Morning Weight Loss Drinks In Hindi: वजन घटाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं. असल में आज के समय में हर कोई हेल्दी और फिट दिखना चाहता है लेकिन, खाने में कंट्रोल न होने के चलते वजन तेजी से बढ़ने लगता है. वजन बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं. अनहेल्दी और फास्ट फूड्स का ज्यादा सेवन या किसी समस्या के चलते. वजन (Weight Loss Drinks) को कंट्रोल करने लिए हेल्दी, बैलेंस डाइट के साथ एक्सरसाइज भी जरूरी है. लेकिन सबसे जरूरी है सुबह की शुरूआत. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. अगर आप भी वजन को कम करना चाहते हैं तो अपनी सुबह की शुरूआत हेल्दी ड्रिंक के साथ करें. अगर आप सुबह खाली पेट इन ड्रिंक का सेवन करते हैं, तो आप तेजी से फैट को बर्न कर सकते हैं. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं ऐसे ही कुछ ड्रिंक्स के बारे में..
मोटापा कम और फैट को बर्न करने के लिए पीएं ये ड्रिंक्सः Drink These Drinks To Reduce Obesity:
1. हल्दी की चाय-
अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं तो आप सुबह खाली पेट हल्दी की चाय का सेवन कर सकते हैं. हल्दी की चाय एक पॉपुलर डिटॉक्स ड्रिंक है. हल्दी की चाय में एंटीबेक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो वजन के अलावा, कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं.
2. अदरक की चाय-
चाय लवर्स के लिए एक और चाय है जो आपके स्वाद को बरकरार रखने के साथ वजन को भी कंट्रोल करने में मदद कर सकती है. अदरक की चाय मेटाबॉलिज्म को फास्ट कर फैट को बर्न करने में मदद कर सकती है.
3. अजवाइन वॉटर-
अजवाइन एक ऐसा मसाला है जो कई व्यंजन में स्वाद को बढ़ाने के साथ पेट को सही रखने में भी मदद करता है. सुबह खाली पेट अजवाइन पानी का सेवन कर वजन को तेजी से कम किया जा सकता है.
Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं