India Tour of New Zealand 2020: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से मात देने वाली भारतीय क्रिकेट टीम बुलंद हौंसलों के साथ मंगलवार को छह सप्ताह के न्यूजीलैंड दौरे (New Zealand vs India) के लिए आकलैंड पहुंची. 24 जनवरी यानी शुक्रवार से पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) का पहला मैच होगा. टी-20 सीरीज के अलावा भारतीय टीम (Team India) तीन वनडे और दो टेस्ट मैच (Test Match) भी खेलेगी. भारत को न्यूजीलैंड में पांच मैचों की टी-20 सीरीज (Five-Match Series) खेलनी है जिसकी शुरुआत 24 जनवरी से हो रही है. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज (One-Day series) खेली जाएगी. न्यूजीलैंड में भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलनी हैं. सीरीज का पहला टेस्ट 21 से 25 फरवरी के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 29 से चार फरवरी के बीचे खेला जाएगा.
लेकिन खेल के मैदान पर जंग शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के साथ ऑकलैंड में पहले जिम सेशन में वर्कआउट करने के बाद स्थानीय खाने का लुत्फ उठाते नजर आए.
इसकी एक तस्वीर खुद विराट कोहली ने साझा की है-
Top team gym session and a good meal out in beautiful Auckland @im_manishpandey @imjadeja @klrahul11 pic.twitter.com/nAuA1ro58h
— Virat Kohli (@imVkohli) January 22, 2020
मंगलवार को जब भारतीय टीम ऑकलैंड पहुंची, तो विराट कोहली ने बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर के साथ एक तस्वीर साझा की. जिसका कैप्शन दिया ''टचवुड ऑकलैंड. चलो चलते हैं...''
Touchdown Auckland. Let's go @imShard @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/8Lo2c1usmM
— Virat Kohli (@imVkohli) January 21, 2020
हम सभी जानते हैं कि बल्ले पर कमाल दिखाने वाले विराट कोहली खाने के भी बहुत शौकीन हैं. अक्सर उन्हें खाने के प्रति क्रेविंग जाहिर करते देखा गया है.
स्वाद ही नहीं आपकी सेहत के लिए भी जबरदस्त है इलायची, जानें इसके गजब फायदे
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम :
टी-20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर.
वनडे टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, केदार जाधव.
और खबरों के लिए क्लिक करें
इन 5 हेल्दी चीजों को खाली पेट खाना हो सकता है खतरनाक, दिल और पेट की हो सकती हैं समस्याएं!
ग्रीन कॉफी Weight Loss, ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के साथ Diabetes में भी कमाल! जानें और भी कई फायदे
गुणों की भंडार काली मिर्च देगी आपको कई स्वास्थ्य लाभ, शरीर में बैक्टीरिया और वायरस का करेगी नाश!
डायबिटीज में कैसे करें ब्लड शुगर को कंट्रोल? कैसे भिंडी का पानी कर सकता है कमाल...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं