How To Increase Height: क्या आप भी अपने छोटे कद की वजह से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के सामने शर्मिंदगी महसूस करते हैं. कई लोगों की लंबाई (Height) रुक जाने से वह छोटे कद के रह जाते हैं. कई कोशिश करने पर भी लंबाई नहीं बढ़ती है. लंबाई बढ़ाने के लिए डाइट (Diet For Increasing Height) काफी मायने रखती है. कद कम होने की बहुत सारी वजह हो सकती हैं. ये जेनेटिक भी हो सकती हैं. कई लोग हाइट बढ़ाने के घरेलू उपाय (Home remedies To Increase Height) भी अपनाते हैं. आपके माता-पिता की लंबाई का असर बच्चों पर भी पड़ सकता है. साथ ही आपका खानपान भी आपकी छोटी लंबाई का कारण हो सकता है. अच्छी हाइट (Good Height) पाने के लिए अच्छे खान-पान का होना भी जरूरी है. कई लोग हमेशा अपनी लंबाई को लेकर परेशान रहते हैं, क्योंकि उसकी लंबाई बढ़ना अचानक रुक जाती है. अच्छी हाइट होने से आपकी पर्सनालिटी के लिए भी काफी मायने रखती है! हार्मोनल ग्रोथ (Hormonal Growth) का असंतुलन भी आपकी लंबाई को प्रभावित कर सकता है.
कई लोग सवाल करते हैं कि लंबाई बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए (What To Eat To Increase The Height), क्या सोयाबीन खाने से हाइट बढ़ती है, जो लोग इससे ज्यादा ही परेशान होते हैं वह एक हफ्ते में लंबाई बढ़ाने के उपाय (Ways To Increase The Height In A Week) तलाशते हैं साथ ही हाइट बढ़ाने के तरीके जैसे कई सवालों का जवाब ढूंढते हैं. अगर आप भी इनमें से किसी सवाल का जवाब तलाश रहे हैं तो यहां जानिए लंबाई बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए. कौन से फूड आपकी हाइट बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.
लंबाई बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं ये 8 चीजें
1. अश्वगंधा
अश्वगंधा का नाम आपने सुना ही होगा यह जड़ी बूटी आपकी हाइट बढ़ाने में काफी फायदेमंद हो सकती है. इसकी जड़ को डाइट में शामिल करने से कई स्वास्थ्य लाभ तो होते ही हैं साथ ही अश्वगंधा लंबाई बढ़ाने में भी आपकी मदद कर सकती है, लेकिन यह ध्यान रखें की इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें.
ठंड के मौसम में ये 6 सुपरफूड्स रखेंगे आपकी सेहत का ख्याल, दूसरों की तरह नहीं पड़ेंगे बार-बार बीमार
2. ब्रोकली
आपने भी कई बार ब्रोकली का सेवन किया होगा लेकिन इसको अपनी रोजाना की डाइट में शामिल करने से आपको हाइट बढ़ाने में फायदा हो सकता है. शरीर में ग्रोथ हार्मोन को बढ़ाने में मदद करती है. ब्रोकली फाइबर, हेल्दी विटामिन और विटामिन सी और आयरन से भरपूर होती है. इसके अलावा इसमें एंटी कैंसर गुण भी होते हैं.
बादाम छीलकर खाएं या बिना छीले, कौन सा होता है ज्यादा फायदेमंद! जानें आसानी से बादाम छीलने का तरीका
3. अंडा
अंडा प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत होता है. अंडे हाइट बढ़ाने के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं. प्रोटीन वाली डाइट हमारे शरीर की ग्रोथ करने में लाभदायक हो सकते हैं. प्रोटीन के साथ- साथ अंडे में विटामिन भी पाया जाता है. अंडे में रिबोफ्लेविन पाया जाता है जो हाइट बढ़ाने में मददगार माना जाता है.
रोज खाएंगे बादाम तो होंगे ये गजब फायदे, दिल, कब्ज, स्किन और बालों के लिए है रामबाण!
4. सोयाबीन
कई लोग जानना चाहते हैं कि क्या सोयाबीन से लंबाई बढ़ती है. अगर आप वेजिटेरियन है तो हाइट बढ़ाने के लिए यह एक अच्छा विकल्प सोयाबीन हो सकता है. सोयाबीन में काफी मात्रा में प्रोटीन होता है. सोयाबीन एनीमिया से लड़ने में भी फायदेमंद माना जाता है. सोयाबीन में फाइबर, विटामिन और कार्बोहाइड्रेट भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
फलों और सब्जियों के अलग-अलग रंग बताते हैं उनके फायदे, जानें किस रंग में छुपा है कौन सा गुण
5. आंवला
आंवल खाने के कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं. आंवला आपकी हाइट बढ़ाने में भी फायदेमंद माना जाता है. शरीर में हार्मोंस का संतुलन बनाने में आंवला को काफी असरदार माना जाता है! अगर आप लंबाई बढ़ाना चाहते हैं तो आंवला को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
वजन घटाना चाहते हैं तो आज से ही न करें ये 6 गलतियां! नहीं तो मोटापा घटाने की कोशिशें होंगी नाकाम
6. बीन्स
बींस भी आपकी हाइट बढ़ाने में फायदेमंद हो सकती हैं. बींस फाइबर, फोलेट, प्रोटीन, विटामिन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होती हैं. बींस के नियमित सेवन से लंबाई बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
7. पानी
खूब पानी पीयें पानी का अधिक इस्तेमाल करने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती. ज्यादा पानी पीने से शरीर के विषैलें पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. जिससे शरीर की ग्रोथ में कोई परेशानी नहीं होती. पानी का अधिक इस्तेमाल पेट गैस को भी कम करता है. जिससे शरीर के हार्मोंस को बढ़ने में मदद मिलती है.
स्वाद ही नहीं आपकी सेहत के लिए भी जबरदस्त है इलायची, जानें इसके गजब फायदे
8. केला
आपने देखा होगा, जिसे अपना वजन कम करना होता है, वे लोग केला खाने से परहेज करते हैं. क्योंकि केले में बहुत सारे ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो हाइट बढ़ाने में मदद करते हैं.
और खबरों के लिए क्लिक करें
इन 5 हेल्दी चीजों को खाली पेट खाना हो सकता है खतरनाक, दिल और पेट की हो सकती हैं समस्याएं!
ग्रीन कॉफी Weight Loss, ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के साथ Diabetes में भी कमाल! जानें और भी कई फायदे
गुणों की भंडार काली मिर्च देगी आपको कई स्वास्थ्य लाभ, शरीर में बैक्टीरिया और वायरस का करेगी नाश!
डायबिटीज में कैसे करें ब्लड शुगर को कंट्रोल? कैसे भिंडी का पानी कर सकता है कमाल...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं