विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2021

Benefits Of Eating Tuna Fish: इम्यूनिटी, हार्ट और मोटापा समेत टूना फिश खाने के पांच फायदे

Health Benefits Of Eating Tuna Fish: मछली (फिश) का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. फिश में पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं.

Benefits Of Eating Tuna Fish: इम्यूनिटी, हार्ट और मोटापा समेत टूना फिश खाने के पांच फायदे
Benefits Of Tuna Fish: टूना नमकीन पानी यानि समुद्र में पाई जाने वाली फिश में से एक है.

Health Benefits Of Eating Tuna Fish:  मछली (फिश) का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. फिश में पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही विशेष प्रकार की फिश के बारे में बता रहे हैं. टूना फिश एक विशेष प्रकार की मछली है. ये नमकीन पानी यानि समुद्र में पाई जाने वाली फिश में से एक है. इसकी लंबाई लगभग 1 फिट से 15 फिट तक की होती है. टूना फिश का स्वाद भी काफी लाजवाब होता है. आपको बता दें कि टूना फिश में कैल्शियम, विटामिन-डी, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन बी, प्रोटीन, आयरन,  पॉलीअनसैचुरेटेड, विटामिन ई और मैग्नीशियम के गुण पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. अगर आपको नॉनवेज खाना पसंद हैं तो टूना फिश को डाइट में शामिल करें. ये हार्ट को हेल्दी रखने और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार है.

टूना फिश खाने के फायदेः (Tuna Fish Khane Ke Fayde)

1. हड्डियोंः

टूना फिश में कैल्शियम, विटामिन-डी और मैग्नीशियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो हड्डियों के लिए अच्छे माने जाते हैं. टूना फिश को डाइट में शामिल कर हड्डियों को कमजोर होने से बचा सकते हैं.

2. हार्टः

हार्ट को हेल्दी रखने के लिए टूना फिश को डाइट में शामिल करें. टूना में ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हार्ट संबंधी समस्याओं को दूर कर हार्ट को हेल्दी रखने में मदद कर सकता है.

s38jsuqg

हार्ट को हेल्दी रखने के लिए टूना फिश को डाइट में शामिल करें.Photo Credit: iStock

3. आंखोंः

आंखों को हेल्दी रखने के लिए विटामिन्स और पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है. अगर आप अपनी आंखों को हेल्दी रखना चाहते हैं तो आप अपनी डाइट में टूना फिश को शामिल कर सकते हैं

4. वजन घटानेः

फिश ऑयल को पेट की चर्बी कम करने के लिए अच्छा माना जाता है. इतना ही नहीं टूना फिश में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जिसके सेवन से बढ़े हुए वजन को आसानी से कम कर सकते हैं.

5. इम्यूनिटीः

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो इम्यूनिटी के महत्व को ना समझता हो. इम्यूनिटी वायरस संक्रमण से बचाने में मददगार है. इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप अपनी डाइट में टूना फिश को शामिल कर सकते हैं. 

What Happens During Menopause? | बात-बात पर आता है रोना, हो सकता है मेनोपॉज का लक्षण, जानें सबकुछ

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बवासीर में औषधि से कम नहीं है जमीन के अंदर उगने वाली ये सब्जी, एक्सपर्ट भी देते हैं खाने की सलाह
Benefits Of Eating Tuna Fish: इम्यूनिटी, हार्ट और मोटापा समेत टूना फिश खाने के पांच फायदे
Leftover Dal Recipe: रात को बची हुई दाल से बनाएं टेस्टी कचौड़ी, खाने के बाद हर कोई करेगी तारीफ
Next Article
Leftover Dal Recipe: रात को बची हुई दाल से बनाएं टेस्टी कचौड़ी, खाने के बाद हर कोई करेगी तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com