विज्ञापन
This Article is From May 12, 2022

फूडी Alia Bhatt ने कतर के दोहा में दिखाया अपना पोहा लव, White Wear में लग रही हैं जैसे परी

आलिया की इन तस्वीरों में दो ऐसी तस्वीरें भी हैं जो फूडीज़ के मुंह में पानी ला सकती हैं. आलिया की इन तस्वीरों में एक हेल्दी फूड है तो एक ऐसा फूड है जो आपकी क्रेविंग को सेटिस्फाई कर सकता है. तो अब आप ही डिसाइड कीजिए कि आपको आज के लिए क्या पिक करना है.

फूडी Alia Bhatt ने कतर के दोहा में दिखाया अपना पोहा लव, White Wear में लग रही हैं जैसे परी
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने दोहा में खाया पोहा, उठाया फ्रेंच फ्राइज का लुत्फ़.

रणबीर कपूर से शादी के बाद आलिया भट्ट की खूबसूरती पर तो जैसे चार चांद लग गया है. एयरपोर्ट हो या फिर फिल्म का सेट, आलिया अपनी खूबसूरती और सादगी से फैंस का दिल जीतना बिल्कुल नहीं चूकतीं. ऐसे में शादी  के बाद आलिया भट्ट ने रिसेंटली अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ज्वेलरी एक्जीबिशन का उद्घाटन करने दोहा पहुंची आलिया भट्ट ने तस्वीरों के जरिये अपनी ट्रिप की झलकियां फैंस के साथ साझा की हैं.  आलिया की इन तस्वीरों में दो ऐसी तस्वीरें भी हैं जो फूडीज़ के मुंह में पानी ला सकती हैं. आलिया की इन तस्वीरों में एक हेल्दी फूड है तो एक ऐसा फूड है जो आपकी क्रेविंग को सेटिस्फाई कर सकता है.  तो अब आप ही डिसाइड कीजिए कि आपको आज के लिए क्या पिक करना है.

Aam Tips: इन टिप्स को अपना कर चुटकियों में करें मीठे और पके हुए आम की पहचान

आलिया ने दोहा में खाया पोहा, उठाया फ्रेंच फ्राइज़ का लुत्फ़ 

आलिया भट्ट हाल ही में एक ज्वैलरी एक्जीबिशन का उद्घाटन करने दोहा गई थीं. अपनी इस ट्रिप की झलकियां शेयर करते हुए, न्यूलीवेडेड एक्ट्रेस केप स्लीव्स के साथ एक व्हाइट सूट पहने हुए नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों में ज्वेलरी की डिजाइंस के अलावा दो ऐसी तस्वीरें नज़र आ रही हैं जो फूडीज को तो ललचा ही सकती हैं साथ ही ये बताने के लिए भी काफी है कि आलिया भट्ट खुद कितनी फूडी हैं. आलिया की इन इंस्टा तस्वीरों में फ्रेंच फ्राइज और पोहे की तस्वीर है. पोहा एक ऐसा फूड है जो हेल्दी और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला नाश्ता है तो वहीं फ्रेंच फ्राइस डीप फ्राइड होता है लेकिन आपकी क्रेविंग को शांत कर सकता है.  आलिया ने तो दोहा में पोहा और फ्रेंच फ्राइस दोनों का ही लुत्फ उठाया है. अब आपको तय करना है कि आप इनमें से क्या खाना ज्यादा पसंद करेंगे.

बाहर निकल आई आलिया के अंदर छिपी हुई फूडी 

 आलिया भट्ट एक बेहद खूबसूरत और फिट एक्ट्रेस हैं  जो अपनी डाइट को लेकर बहुत कॉन्शियस रहती हैं.  लेकिन दोहा में आलिया ने भी अपने अंदर छिपे हुए फूडी को बाहर निकालकर इन डिलीशियस डिशेज का लुत्फ़ उठाया.  इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने बहुत ही फूडी कैप्शन भी लिखा है. 'अ ब्यूटीफुल डे इन दोहा विद सम फ्रेंच फ्राइज़ एंड पोहा'.आपको बता दें कि सिनेमाघरों में शानदार रन-टाइम के बाद, आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू कर दी है. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया बहुत जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं