Eid al-Adha 2022: भारत में बकरीद का पर्व 10 जुलाई यानी रविवार को मनाया जाएगा.
Happy Eid al-Adha 2022: इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है बकरीद. बकरीद को ईद-उल-अजहा या बकरा ईद (Bakra Eid) के नाम से भी जानते हैं. यह पर्व इस साल 10 जुलाई 2022 को रविवार के दिन मनाया जाएगा. भारत में बकरीद का पर्व 10 जुलाई यानी रविवार को मनाया जाएगा. इस पर्व को रमजान खत्म होने के करीब 70 दिनों के बाद मनाया जाता है. भारत में कोई भी जश्न बिना स्वादिष्ट भोजन के पूरा नहीं होता. अगर आप भी इस बकरीद कुछ खास की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपको ऐसी डिश बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बकरीद पर बना कर अपनी फैमिली को इंप्रेस कर सकते है.
बकरीद पर इन रेसिपीज को करें ट्राई- Bakra Eid Special Recipes: