विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2019

बॉलीवुड के वो गाने जो बढ़ा देंगे आपकी भूख, चिकन से लेकर जलेबी तक का स्वाद आएगा याद

Bollywood Songs: गाने तो आपने कई तरह के सुने होंगे जिनमें क्लासिक सॉन्ग (Classic Song), पॉप सॉन्ग, लव सॉन्ग (Love Song), रॉक सॉन्ग या फिर सैड सॉन्ग (Sad Song) लेकिन क्या आपने हंगरी सॉन्ग सुने हैं! जिनको सुनकर आपको खाने की याद तो आई ही हो साथ ही मुंह में पानी भी आ गया हो.

बॉलीवुड के वो गाने जो बढ़ा देंगे आपकी भूख, चिकन से लेकर जलेबी तक का स्वाद आएगा याद
Bollywood Songs: यहां जानें बॉलीवुड के हंगरी गाने, दिलाएंगे स्वाद की याद

Bollywood Songs: गाने तो आपने कई तरह के सुने होंगे जिनमें क्लासिक सॉन्ग (Classic Song), पॉप सॉन्ग, लव सॉन्ग (Love Song), रॉक सॉन्ग या फिर सैड सॉन्ग (Sad Song) हो सकते हैं. लेकिन, क्या आपने हंगरी सॉन्ग सुने हैं! जिनको सुनकर आपको खाने की याद तो आई ही हो साथ ही मुंह में पानी भी आ गया हो. जी हां! यहां हम बात कर रहे हैं ऐसे कुछ बॉलीवुड (Bollywood) गानों की जिन्हें सुनकर आपके मुंह में पानी आना लाजमी है. यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आप खुद को मिर्ची लगाना चाहते हैं या समोसे का स्वाद लेना चाहते हैं. बॉलीवुड में हर दिन नई-नई फिल्में (New Movies) रिलीज होती है. फिल्म पसंद आए न आए लेकिन गानों (Songs) पर सभी का ध्यान होता है. कई ऐसी फिल्में आई हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तो धमाल मचाया ही है साथ ही इनके गाने लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. कुछ मूवी या गाने ऐसे होते हैं जो कभी जुबान से उतरते ही नहीं या अक्सर आपकी मुंह पर चढ़ जाते हैं और हमेशा के लिए वह आपके पसंदीदा बन जाते हैं.

International Tea Day: पुदीने की चाय वजन घटाने और पाचन के लिए है फायदेमंद! जानें कैसे बनाएं, और भी हैं कई लाभ

तब चाहे आप उन गानों को मन की शांति के लिए सुनते हों या मस्ती के लिए लेकिन ऐसे गानें सदाबहार होते हैं. आज हम बात कर रहे हैं ऐसे गानों के बारे में जिन्होंने कभी हंसाया तो कभी मुंह में पानी लेकर आए. तो चलिए हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ गानों के बारे में...

Winter Diet: सर्दियों में ये 8 चीजें हैं स्वास्थ्य के लिए रामबाण! डाइट में शामिल कर देंखें कमाल

इन गानों लाएंगे आपके मुंह में पानी

1. दे किचन से आवाज चिकन, कुकडू कु

आपके पसंदीदा एक्टर भाईजान, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) का ये गाना आपकी भूख को बढ़ाने के लिए काफी है. यह गाना मोहित चौहान और पलक मुच्छल और प्रीतम ने गाया था. बजरंगी भाईजान फिल्म 2015 में आई थी. जाहिर सी बात है भाईजान की फिल्म हो और तहलका न हो ये कैसे हो सकता है! फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया लेकिन सबका ध्यान खींचा कुकडू कु गाने ने ये गाना भी कई लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. 

Food Trend 2019: जानें वह 8 फूड ट्रेंड्स जिनका जायका इस साल आपकी जुबान से नहीं उतरा 

bajrangi bhaijaan china instagramBollywood Songs: बजरंगी भाईजान फिल्म का गाना चिकन कुकडू कु लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है 

2. नाम जलेबी बाई

इस गाने को सुनकर आपके मुंह में पानी तो जरूर आया होगा! डबल धमाल फिल्म (Double Dhamal Movie) का यह गाना काफी पॉपुलर हुआ था. इस फिल्म में एक्टरों की भरमार थी जिसमें रितेश देशमुख (Riteish deshmukh), अरशद वारसी, जावेद जाफरी, मल्लिका शेरावत, कंगना रनौत सरीखे सुपरस्टार थे. फिल्म फुल ऑन कॉमेडी थी, लेकिन ध्यान खींचा जलेबी बाई ने. आज भी लोग डबल धमाल को इसी गाने से याद करते हैं.

इन 4 फूड्स को एक साथ खाने से होंगे कमाल के फायदे! जानें डाइट में कैसे करें शामिल

3. खाइके पान बनारस वाला 

बनारस का पान मीठा हो न हो लेकिन इस गाने की वजह से वह भी फेमस हो गया! 'डॉन' फिल्म (Don Movie) का यह गाना काफी पॉपुलर हुआ था. बॉलीवुड के खलनायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की यह मूवी इस गाने के साथ हिट हुई थी. आज भी जब सामने पान आता है तो आप भी मन ही मन गुनगुनाते होंगे खाइके पान बनारस वाला. 

Eggplant Benefits: बैंगन का जूस मोटापा घटाने, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में है फायदेमंद! और भी कई कमाल के फायदे

4. मोहब्बत है मिर्ची

आपको मोहब्बत में मिर्ची लगी हो या न हो लेकिन 2003 में रिलीज हुए फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' का यह गाना सुनकर आपको जरूर मिर्च की याद आई होगी. बॉलीवुड के ये गाने किसी जायके से कम नहीं हैं! 

k5ngm26oBollywood Songs: मोहब्बत है मिर्ची गाने को सुनकर आपको जरूर मिर्ची की याद आई होगी

5. चॉकलेट लाइम जूस

लगभग 25 साल पहले के सलमान खान की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का यह गाना भी लोगों को खूब रास आया. मूवी में माधुरी दिक्षित और सलमान खान की कैमिस्ट्री की लोगों ने दाद दी थी.


6. जब तक रहेगा समोसे में आलू तेरा रहूंगा ओ मेरी शालू

अक्षय कुमार और जूही चावला की फिल्म मिस्टर एंड मिसिस खिलाड़ी (Mr. And Mrs. Khiladi) का यह गाना आपको चटपटी चटनी और समोसे के स्वाद को याद करा सकता है. फिल्म 1997 में आई थी.   

59msg3sgBollywood Songs: जब तक रहेगा समोसे में आलू भी खूब पॉपुलर हुआ

7. स्ट्रॉबेरी आंखें सोचती क्या हैं 

खट्टा मीठा स्वाद एक साथ देने वाली स्ट्रॉबेरी का जिक्र ही आपके मुंह में पानी ला सकता है. 1997 में आई सपने फिल्म का यह गाना यही करता है. मूवी में प्रभू देवा, काजोल और अमरीश पुरी मेन रोल में थे. 


8. एक गरम चाय की प्याली हो 

रोमेंटिक मूवी 'हर दिल जो प्यार करेगा' का यह गाना चाय के दीवानों को खूब पसंद आया. अक्सर लोग चाय ऑफर करते हुए कुछ इसी अंदाज में कहते हैं एक गर्मा-गर्म चाय की प्याली हो जाए. सलमान खान की यह मूवी काफी हिट रही थीं. ऐसी कई फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तो धमाल मचाया ही साथ ही समय-समय पर इन फिल्मों ने आपको हर जायका की याद दिला दी.

और खबरों के लिए क्लिक करें  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com