विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2017

'हां, एशा देओल प्रेग्‍नेंट हैं', मां हेमा मालिनी ने ट्वीट पर दी जानकारी

'हां, एशा देओल प्रेग्‍नेंट हैं', मां हेमा मालिनी ने ट्वीट पर दी जानकारी
नई दिल्‍ली: एशा देओल प्रेग्‍नेंट हैं और अपनी शादी के पांच साल बाद अब अपना पहला बच्‍चे का इंतजार कर रही हैं. बेटी की इस खुशी पर मां हेमा मालिनी ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की और बधाई देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया. नानी बनने की इस खुशी पर हेमा मालिनी काफी खुश हैं. एशा देओल, एक्‍ट्रेस और पॉलीटिशन हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी हैं और उन्‍होंने 5 साल पहले भरत तख्‍तानी से शादी की थी. हेमा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'देओल और तख्तानी परिवार यह घोषणा करने को लेकर उत्साहित हैं कि एशा देओल और भरत तख्तानी पहले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं.'
 
esha deol hema malini

ऐशा देओल और भरत तख्‍तानी की शादी 5 साल पहले हुई थी.

एशा के 34वें जन्‍मदिन पर हेमा मालिनी ने कहा था कि वह उम्‍मीद कर रही हैं कि अब एशा अपना परिवार बढ़ाए. उन्‍होंने पीटीआई को बताया था, ' मेरी एशा के लिए एक ही उम्‍मीद है कि वह जल्‍द से जल्‍द अपना परिवार बढ़ाए. एक मां के तौर पर मेरी यही इच्‍छा है.'
 
एशा ने 29 जून, 2012 को व्यापारी भरत तख्तानी के साथ शादी की थी. 35 वर्षीया अभिनेत्री 'एल ओ सी कारगिल', 'युवा', 'धूम', 'आंखें' और 'कैश' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्हें इससे पहले वर्ष 2015 में कन्नड़ फिल्म 'केयर ऑफ फुटपाथ' और हिंदी फिल्म 'किल देम यंग' में देखा गया था. कुछ समय पहले एशा देओल रिएलिटी शो 'रोडीज' में जज के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: