विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2012

महिलाओं को मिले बराबरी का अधिकार : शाहरुख

महिलाओं को मिले बराबरी का अधिकार : शाहरुख
मुम्बई: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता बादशाह शाहरुख खान ने कहा कि उनकी कामना है कि देश में महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार मिलें।

उन्होंने कहा, "मैं जिस स्थान पर हूं वहां मुझे अपने विचार रखने एवं विश्वास मानने की स्वतंत्रता महसूस होती है जो सबसे महत्वपूर्ण है। मैं हर दिन सुनता हूं कि महिलाओं के साथ उचित व्यवहार नहीं किया जा रहा है। मैं चाहता हूं कि महिलाओं को भी स्वतंत्रता मिले और उन्हें पुरुषों की भांति समान अवसर मिले।"

शाहरुख ने कहा, "मैं महिलाओं के लिए स्वतंत्र एवं प्रसन्नता से युक्त जीवन की कामना करता हूं।"

उन्होंने लोगों से धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण रखने की वकालत करते हुए कहा, "मैं चाहता हूं कि लोग धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण रखें और साम्प्रदायिक भावनाओं से दूर रहें। लोगों को व्यापक अर्थ में सोचना चाहिए। लोगों को संस्कृति एवं विचारधारा को बिना क्षति पहुंचाए स्वतंत्रता देनी चाहिए।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shahrukh Khan, Women Rights, Bollywood News, शाहरुख खान, महिला अधिकार, बॉलीवुड खबर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com