लंदन:
ब्रिटेन के राजकुमार विलियम व उनकी पत्नी केट मिडिलटन फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग से मुलाकात करेंगे, और यह मुलाकात स्पीलबर्ग की नई फिल्म 'वार हॉर्स' के प्रीमियर से पहले होगी।
एक वेबसाइट के मुताबिक यह शाही जोड़ा लंदन के ओडियन लीसेस्टर स्क्वायर में 8 जनवरी को फिल्म के प्रीमियर से पहले स्पीलबर्ग व उनकी फिल्म के कलाकारों जेरेमी इरविन, टॉम हिडलेस्टन और एमिली वॉटसन का स्वागत करेगा।
प्रीमियर में करीब 600 ब्रिटिश सैन्यकर्मियों व उनके परिवारों को आमंत्रित किया गया है। 'द फाउंडेशन ऑफ प्रिंस विलियम एंड प्रिंस हैरी' की मदद के लिए प्रीमियर का यह आयोजन किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्रिटेन का राजकुमार, राजकुमार विलियम, केट मिडिलटन, स्टीवन स्पीलबर्ग, वार हॉर्स, War Horse, Steven Spielberg, Prince WIlliam, Kate Middleton