विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2025

करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का लंदन के रॉयल परिवार से था गहरा रिश्ता, साथ में खेलते थे पोलो,  प्रिंस विलियम के साथ...

संजय कपूर के अचानक और दुखद निधन ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. ब्रिटिश राजघराने में भी उनकी असमय मौत से एक खालीपन आ गया है. संजय ब्रिटेन के अभिजात वर्ग के साथ अपने गहरे संबंधों के लिए जाने जाते थे, प्रिंस विलियम उनके खास दोस्तों में थे.

करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का लंदन के रॉयल परिवार से था गहरा रिश्ता, साथ में खेलते थे पोलो,  प्रिंस विलियम के साथ...
संजय कपूर का लंदन के रॉयल परिवार से था गहरा रिश्ता
नई दिल्ली:

संजय कपूर के अचानक और दुखद निधन ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. ब्रिटिश राजघराने में भी उनकी असमय मौत से एक खालीपन आ गया है. संजय ब्रिटेन के अभिजात वर्ग के साथ अपने गहरे संबंधों के लिए जाने जाते थे, प्रिंस विलियम उनके खास दोस्तों में थे. करिश्मा कपूर के पूर्व पति शाही पोलो सर्किट पर एक जाना-पहचाना चेहरा थे. मैच के दौरान उनके निधन से लोग सदमे में हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, संजय कपूर ब्रिटिश पोलो में लंबे समय से मौजूद थे, अक्सर हाई-प्रोफाइल मैचों में प्रिंस विलियम के साथ खेलते थे. यूके में पढ़े लिखे संजय के लंदन के अभिजात वर्ग के साथ मजबूत सामाजिक संबंध थे. वह अक्सर पोलो ग्राउंड और लक्जरी इवेंट्स में देखे जाते थे.

दुखद रूप से संजय का गुरुवार को इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान निधन हो गया. उन्होंने कथित तौर पर खेल के बीच में एक मधुमक्खी निगल ली, जिसने उनके गले में डंक मारा और एनाफिलेक्टिक शॉक हो गया. गंभीर एलर्जी के कारण उन्हें घातक दिल का दौरा पड़ा और वे मैदान पर ही गिर पड़े. विशेषज्ञों का कहना है कि मधुमक्खियों के डंक से अचानक वायुमार्ग में रुकावट से हृदय गति रुक ​​सकती है. अपनी मृत्यु से कुछ ही घंटे पहले उन्होंने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शोक संदेश पोस्ट किया था. 

 उनके अचानक निधन से ब्रिटिश उच्च समाज के साथ-साथ भारत के व्यापार और मनोरंजन समुदायों में भी खलबली मच गई है. संजय ने 2003 में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी की थी और 2016 में दोनों अलग हो गए. उनके दो बच्चे थे- समायरा और कियान हैं. उनके अलगाव में कई कानूनी विवाद शामिल थे, जिसमें करिश्मा ने घरेलू दुर्व्यवहार का आरोप लगाया और दावा किया कि संजय कपूर ने एक बार अपने बेटे के अस्वस्थ होने पर राजघराने के साथ पोलो खेलने का विकल्प चुना था.

बाद में संजय कपूर ने 2017 में मॉडल प्रिया सचदेव से शादी की. दोनों का एक बेटा अजारियस है. उनके अचानक और दुखद निधन से देश भर में शोक की लहर है, वहीं  लंदन का शाही पोलो मैदान भी शोक में डूब गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com