विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2016

जानिये जॉन अब्राहम की 'फोर्स-2' को चीन में क्यों नहीं मिली एंट्री

जानिये जॉन अब्राहम की 'फोर्स-2' को चीन में क्यों नहीं मिली एंट्री
जॉन अब्राहम की फाइल फोटो
मुंबई: अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म 'फोर्स-2' की चीन में शूटिंग के लिए वहां की सरकार और अधिकारियों ने इजाज़त नहीं दी। यानी अब इस फिल्म की शूटिंग चीन में नहीं हो पाएगी।

दरअसल, फिल्म 'फ़ोर्स-2' की कहानी आधारित है, चीन पर, इसलिए फिल्म का पहला शेड्यूल बुडापेस्ट में पूरा करने के बाद टीम को चीन जाना था। इसके निर्देशक विपुल शाह इसे रियल लोकेशन पर शूट करना चाहते थे। मगर जब फिल्म की टीम ने चीन की सरकार से वहां जाकर शूट करने के लिए अनुरोध किया तब चीन ने मना कर दिया और अपने देश में शूटिंग करने की इजाजत नहीं दी। बताया जा रहा है कि फिल्म का सब्जेक्ट संवेदनशील होने की वजह से इजाजत नहीं मिली।

'फोर्स-2' के निर्देशक विपुल शाह ने मीडिया को बताया कि फिल्म के विषय को देखकर चीन की सरकार ने शूटिंग की इजाज़त नहीं दी। हम अब भी उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं मगर लगता नहीं कि इजाज़त मिलेगी इसलिए हम कुछ वैसी ही लोकेशन किसी दूसरी जगह भी ढूंढ रहे हैं।

'फोर्स-2' सीक्वेल है फिल्म 'फ़ोर्स' का, जिसमें जॉन अब्राहम के साथ सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका निभा रही हैं। यह एक एक्शन फिल्म है, जिसमें जॉन ने खूब एक्शन दृश्य दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जॉन अब्राहम, फोर्स 2, चीन में शूटिंग, विपुल शाह, Force 2, Shoot In China, John Abraham.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com