विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2016

कब लोगों के सामने शाहरुख खान को आती है शर्म!

कब लोगों के सामने शाहरुख खान को आती है शर्म!
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान खुद को फिट रखने के लिए पौष्टिक भोजन लेते हैं, पर कई लोगों के सामने खाने में उन्हें शर्म आती है। बॉलीवुड के 'बादशाह' ने यह बात खुद कबूली।

मैं कई लोगों के सामने खाना पसंद नहीं करता...
उन्होंने लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान बताया, 'ग्रिल्ड चिकन, स्प्राउट्स, ब्रोकली और दाल मेरे रोज के भोजन में शामिल हैं। मैं कई लोगों के सामने खाना पसंद नहीं करता। इस मामले में थोड़ा संकोची हूं।'

फिट रहने के लिए रोजाना किसी भी खेल में एक घंटा दें
उन्होंने यह भी बताया कि जब कभी उन्हें दोस्त खाने पर बुलाते हैं तो वह उनके सामने हर तरह का भोजन परोसते हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों को सलाह दी कि फिट रहने के लिए रोजाना किसी भी खेल में एक घंटा दें। उन्होंने यह भी कहा कि भोजन धीरे-धीरे और बैठकर करना चाहिए। शाहरुख के अनुसार, भोजन ग्रहण करने की सही मुद्रा से पाचन में मदद मिलती है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, शर्म, फिट, Shahrukh Khan, Shy, Fit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com