विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2016

शॉपिंग करने गए ऋषि कपूर को आया गुस्सा! आखिर क्या देखा उन्होंने ऐसा

शॉपिंग करने गए ऋषि कपूर को आया गुस्सा! आखिर क्या देखा उन्होंने ऐसा
ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अभिनेता ऋषि कपूर पिछले दिनों ज़ारा के स्टोर में शॉपिंग करने गए। वहां उन्होंने ऑफर में लगी कटी- फटी जींस और टॉप देखे। देखते ही उन्हें गुस्सा आ गया।

अपने गुस्से को ट्विटर पर जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा, ' दो खरीदो और साथ में मुफ्त में पाओ एक भीख मांगने का कटोरा।'
 दरअसल, ऋषि आज के ज़माने का फैशन नहीं समझ पाए। उन्हें जानकर आश्चर्य होगा कि लोग ऐसे कपड़े खरीदते भी हैं और पहनते भी हैं, वो भी कटोरे के बिना।

अभी ये पता नहीं चला है कि ऋषि किसके साथ या किसके लिए शॉपिंग कर रहे थे। लेकिन ट्विटर पर वे हमेशा कुछ न कुछ ऐसा लेकर आते हैं जो उनके फॉलोवर्स को खूब पसंद आते हैं। हालांकि कई बार उनके जोक्स लोगों को पसंद नहीं आते जैसे इस बार उन्हें ज़ारा के फैशन समझ नहीं आया।

63 वर्षीय ऋषि कपूर को आखिरी बार कपूर एंड सन्स में देखा गया था।  उनके पिछले हफ्ते के ट्वीट को मानें तो इन दिनों वे नई फिल्मों के स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं।
   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषि कपूर का ट्वीट, ज़ारा सेल, ऋषि कपूर, Rishi Kapoor, Rishi Kapoor Tweet, Rishi Kapoor Zala Sale