विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2012

जब सलमान खान ने गैवी चहल से खाए 25 घूंसे!

जब सलमान खान ने गैवी चहल से खाए 25 घूंसे!
मुंबई: बॉलीवुड में नए अभिनेताओं को बहुत कम ऐसा करने को मिलता है, जो पंजाबी अभिनेता गैवी चहल को पहली ही फिल्म 'एक था टाइगर' में मिल गया। फिल्म के एक दृश्य के लिए उन्होंने सलमान खान को 25 बार घूंसे मारे। अब वह सलमान को अपनी मदद करने तथा शूटिंग के दौरान संयम बरतने के लिए शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

चहल ने कहा, फिल्म के एक दृश्य में मुझे उनकी पसलियों में घूंसा मारना था। मैं संकोच कर रहा था, लेकिन उन्होंने मुझे प्रेरित किया और अभ्यास करके बताया। टेक पूरा होने से पहले कम से कम 25 घूंसे मैंने उन्हें मारे। वह बहुत सहयोगात्मक हैं। उन्होंने मुझे भविष्य को लेकर कई सीख दीं। उनके साथ काम करके मैं बहुत खुश हूं।

चहल पहले कई पंजाबी फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। 'एक था टाइगर' से वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gavie Chahal, Salman Khan, Ek Tha Tiger, गैवी चहल, सलमान खान, एक था टाइगर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com