फाइल फोटो
मुंबई:
बॉलीवुड निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा का मानना है कि जन्म से ही कोई फिल्मी सितारा नहीं होता, बल्कि फिल्म जगत फिल्मी सितारे बनाता है।
'भाग मिल्खा भाग' के निर्देशक को लगता है कि फिल्म की सामग्री सबसे ज्यादा महत्व रखती है। मेहरा ने बताया, 'सिनेमा के इतिहास में मेरी पसंदीदा फिल्में सामग्री की प्रधानता वाली हैं। सिनेमा निर्देशकों का माध्यम है और एक अभिनेता का नहीं है। अभिनेताओं का माध्यम थियेटर है और मैं निर्देशक के माध्यम का होने के कारण गौरवांवित हूं।'
उन्होंने बताया 'मैं निर्देशन में हूं क्योंकि मैं इसमें रहना चाहता हूं। लेखक, निर्देशक, संगीत निर्देशक, छायाकार और संपादक सभी अहम हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि वे पोस्टरों पर नहीं छपते हैं, इसलिए उनकी चर्चा नहीं होती। हम, जो इस काम में लगे हैं वे सितारों से प्रभावित नहीं होते क्योंकि हम सितारों को बनाते हैं, हम उन्हें जन्म देते हैं।'
मेहरा ने कहा कि एक सफल फिल्म बनाने में लेखक महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने बताया 'लेखकों के लिए हमेशा से सम्मान रहा है। लेकिन कई बार लालच में आकर निर्माताओं को लगता है कि फिल्म सितारों से ही है। एक फिल्म के लिए अभिनेता महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन वे एक फिल्म को जन्म नहीं दे सकते, वे फिल्म की मां नहीं होते।' उन्होंने कहा कि मीडिया भी अभिनेताओं की चकाचौंध से प्रभावित है।
'भाग मिल्खा भाग' के निर्देशक को लगता है कि फिल्म की सामग्री सबसे ज्यादा महत्व रखती है। मेहरा ने बताया, 'सिनेमा के इतिहास में मेरी पसंदीदा फिल्में सामग्री की प्रधानता वाली हैं। सिनेमा निर्देशकों का माध्यम है और एक अभिनेता का नहीं है। अभिनेताओं का माध्यम थियेटर है और मैं निर्देशक के माध्यम का होने के कारण गौरवांवित हूं।'
उन्होंने बताया 'मैं निर्देशन में हूं क्योंकि मैं इसमें रहना चाहता हूं। लेखक, निर्देशक, संगीत निर्देशक, छायाकार और संपादक सभी अहम हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि वे पोस्टरों पर नहीं छपते हैं, इसलिए उनकी चर्चा नहीं होती। हम, जो इस काम में लगे हैं वे सितारों से प्रभावित नहीं होते क्योंकि हम सितारों को बनाते हैं, हम उन्हें जन्म देते हैं।'
मेहरा ने कहा कि एक सफल फिल्म बनाने में लेखक महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने बताया 'लेखकों के लिए हमेशा से सम्मान रहा है। लेकिन कई बार लालच में आकर निर्माताओं को लगता है कि फिल्म सितारों से ही है। एक फिल्म के लिए अभिनेता महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन वे एक फिल्म को जन्म नहीं दे सकते, वे फिल्म की मां नहीं होते।' उन्होंने कहा कि मीडिया भी अभिनेताओं की चकाचौंध से प्रभावित है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राकेश ओमप्रकाश मेहरा, बॉलीवुड, फिल्मी सितारे, फिल्म स्टार, Rakesh Omprakash Mehra, Bollywood, Film Stars