
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कैटरीना कैफ ने फेसबुक पर किया पोस्ट, फैन्स दिया घर आने का न्यौता
20 लाख से ज्यादा लोग कर चुके हैं कैटरीना के इस पोस्ट को लाइक
'जग्गा जासूस' और 'टाइगर जिंदा है' में नजर आएंगी कैटरीना कैफ
कैटरीना ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया, 'जल्द ही अपने लिए एक नई जगह ले रही हूं... क्या आप मुझसे मिलने आएंगे अगर मैं आपके साथ अपना एड्रेस शेयर करूं तो..?' अपने इस पोस्ट के साथ कैटरीना ने अपना एक फोटो भी शेयर किया है. कैटरीना जल्द ही फिल्म 'जग्गा जासूस' में नजर आने वाली हैं. लगता है कैटरीना अपने लिए एक नया घर तलाश रही हैं. इससे पहले वह अपने कथित बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ उनके अपार्टमेंट में रह रही थीं. कैटरीना के इस न्यौते पर कई फैन्स ने कमेंट किए हैं. एक फैन ने लिखा, 'मैं आपसे जल्द से जल्द मिलना चाहता हूं.' तो वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा, 'आपसे मिलने के लिए मरा जा रहा हूं.'
यहां देखें कैटरीना का यह पोस्ट -
कैटरीना जल्द ही डायरेक्टर अनुराग बासु की फिल्म 'जग्गा जासूस' में नजर आने वाली हैं. यह कैटरीना और रणबीर कपूर की साथ में तीसरी फिल्म है. इससे पहले वह 'अजब प्रेम की गजब कहानी' और 'राजनीति' में साथ नजर आ चुके हैं. वहीं हाल ही में वह ऑस्ट्रिया में सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग कर के वापस लौटी हैं. वह 'मैंने प्यार क्यूं किया', 'नमस्ते लंदन', 'न्यूयॉर्क', 'राजनीति', जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं