
अभिनेता विवेक ओबेरॉय का फाइल चित्र
मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के भारतीय मूल के एक अमेरिकी फैन ने अपने पसंदीदा स्टार पर आधारित एक वीडियो गेम बनाया है, और इस गेम के नायक का हुलिया विवेक की फिल्म 'प्रिंस' के किरदार जैसा है।
विवेक ओबेरॉय का यह खास फैन विवेक से मिलने और उन्हें यह गेम दिखाने जल्द ही मुंबई भी आएगा। दरअसल, जब इस फैन ने विवेक ओबेरॉय से संपर्क किया, विवेक ने उनसे मिलने तथा गेम देखने की इच्छा ज़ाहिर की, सो, अब यह फैन जल्द ही उनसे मिलने के लिए मुंबई आएगा।
अपने इस फैन से मुलाकात और गेम देखने के लिए उत्साहित विवेक ने कहा, "मुझसे इंतज़ार नहीं हो रहा है... मैंने जो कुछ सुना है, उससे काफी प्रभावित हूं और इंतज़ार कर रहा हूं, उनसे मिलने और गेम देखने के लिए..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विवेक ओबेरॉय, विवेक ओबेराय, विवेक ओबेरॉय का फैन, विवेक ओबेरॉय पर वीडियो गेम, प्रिंस वीडियो गेम, Vivek Oberoi, Vivek Oberoi Fan, Vivek Oberoi Video Game, Prince Video Game