विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2017

दीपिका पादुकोण के लिए मैक्सिको में विन डीजल ने गाया 'हैप्‍पी बर्थ डे टू यू'

दीपिका पादुकोण के लिए मैक्सिको में विन डीजल ने गाया 'हैप्‍पी बर्थ डे टू यू'
नई दिल्‍ली: इन दिनों दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्‍म 'एक्‍सएक्‍सएक्‍स: द रिर्टन ऑफ एक्‍जेंडर केज' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. दीपिका अपनी पहली हॉलीवुड के प्रमोशन में कुछ ऐसी बिजी हुई कि उन्‍होंने अपना जन्‍मदिन भी नहीं मनाया. बल्कि इस इन वह इस फिल्‍म के प्रमोशन के लिए मैक्सिको में थीं. दरअसल 5 जनवरी को 31 साल हुई दीपिका पादुकोंण का जन्‍मदिन था. लेकिन यह दिन दीपिका ने अपने बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह या अपनी फैमली के साथ नहीं बल्कि अपनी आने वाली फिल्‍म 'एक्‍सएक्‍सएक्‍स: द रिर्टन ऑफ एक्‍जेंडर केज' की पूरी कास्‍ट के साथ बिताया.

दीपिका पादुकोण के लिए उनका यह जन्‍मदिन काफी यादगार रहा. उनकी फिल्‍म का वर्ल्‍ड प्रीमीयर उनके जन्‍मदिन के दिन ही हुआ और उनके हीरो विन डीजल ने खुद उनके लिए बर्थ डे का गाना गाया. इससे पहले विन अपनी को-स्‍टार दीपिका को ट्विटर पर भी बधाई दे चुके थे.
 
 
deepika padukon
 
केवल इतना ही नहीं, वर्ल्‍ड प्रीमियर इवेंट के बाद पूरी कास्‍ट ने दीपिका का बर्थडे काफी धूमधाम से मनाया. मैक्सिको के इस इवेंट में दीपिका काफी खूबसूरत लग रही थीं.
 
deepika padukon
 
दीपिका ने कहा कि उनके लिए इससे अच्‍छा जन्‍म दिन नहीं हो सकता. उन्‍होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैं इस फिल्‍म का हिस्‍सा हूं. हम एक परिवार की तरह हो गए हैं. इस फिल्‍म का एक्‍शन लोगों को खासा पसंद आने वाला है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Deepika Padukoen, XXx - The Return Of Xander Cage, Vin Diesel, Deepika Padukon Birthday, Deepika Birthday, दीपिका पादुकोण, दीपिका पादुकोण का जन्मदिन, XXx - द रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज, विन डीजल, विन डीजल ने गाया गाना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com