विज्ञापन
This Article is From May 30, 2016

विद्या खुद को सिर्फ हिंदी फिल्म तक सीमित नहीं रखना चाहतीं, कहा- वह एक 'लालची' अभिनेत्री हैं

विद्या खुद को सिर्फ हिंदी फिल्म तक सीमित नहीं रखना चाहतीं, कहा- वह एक 'लालची' अभिनेत्री हैं
विद्या बालन (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि वह एक लालची अभिनेत्री हैं और खुद को सिर्फ हिंदी फिल्म जगत तक सीमित नहीं रखना चाहतीं। विद्या ने अपनी पहली मराठी फिल्म 'एक अलबेला' के गीत 'शोला जो भड़के' के लांच पर कहा, 'मैं मराठी फिल्म करना चाहती हूं, क्योंकि मैं मुंबई से हूं। मेरा जन्म यहीं हुआ, मैं यहीं पली-बढ़ी हूं, मैं यहां की संस्कृति को पहचानती हूं। मेरे लिए इससे बेहतर मराठी फिल्म कोई और नहीं हो सकती थी। मैं मराठी फिल्मों की पटकथा पढ़ रही हूं।'

एक मलयाली फिल्म भी कर रही हूं...
विद्या ने कहा, 'मैं एक मलयाली फिल्म भी कर रही हूं, जो एक बायोपिक है। मैं एक लालची अभिनेत्री हूं। मुझे जहां भी कोई अच्छा किरदार मिलेगा, मैं फौरन उसे करने के लिए तैयार हो जाऊंगी।' फिल्म 'एक अलबेला' में विद्या अभिनेत्री गीता बाली की भूमिका में हैं।

मैं गीता बाली की तरह नहीं दिखती हूं...
विद्या ने कहा, 'जब मुझे इस फिल्म का प्रस्ताव मिला तो उस वक्त मैं काफी घबरा गई थी। मैं गीता बाली की तरह नहीं दिखती हूं, लेकिन मैंने उनकी तरह दिखने की कोशिश की। मुझे उम्मीद है कि मैंने यह अच्छी तरह से किया है।' इस फिल्म में एक अभिनेता और निर्देशक के रूप में भगवान दादा के फिल्म करियर पर प्रकाश डाला जाएगा। इसका निर्देशन शेखर सर्तेदल ने किया है। इस फिल्म में मंगेश देसाई मुख्य भूमिका में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या बालन, लालची, फिल्म, Vidya Balan, Greedy, Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com