विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2016

अभिनेत्री और रंगकर्मी सुलभा देशपांडे का निधन

अभिनेत्री और रंगकर्मी सुलभा देशपांडे का निधन
सुलभा देशपांडे की फाइल तस्वीर
मुंबई: रंगकर्मी और अभिनेत्री सुलभा देशपांडे का लंबी बीमारी के बाद मुंबई स्थित उनके आवास पर शनिवार को निधन हो गया। यह जानकारी उनके पारिवारिक सूत्रों ने दी। वह 79 वर्ष की थीं।

विजय तेंदुलकर जैसे प्रख्यात नाट्य लेखकों द्वारा लिखे नाटकों में अभियन करने वाली सुलभा ने कई मराठी और हिन्दी फिल्मों तथा टीवी सीरियलों में काम किया था। हिन्दी सिनेमा में उन्होंने 'भूमिका' (1977), अरविंद देसाई की अजीब दास्तां (1978), 'गमन' (1978) में यादगार भूमिकाएं निभाईं। हाल के दिनों में वह गौरी शिंदे निर्देशित फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में नजर आई थीं।

वह तेंदुलकर, विजय मेहता और सत्यदेव दुबे के साथ प्रतिष्ठित मराठी थियेटर ग्रुप 'रंगायन' से भी जुड़ी रहीं। उन्होंने अपने पति अरविंद देशपांडे के साथ 1971 में थियेटर ग्रुप 'अविष्कार' का गठन किया था। उनके पति का 1987 में देहांत हो चुका था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुलभा देशपांडे, रंगकर्मी, अभिनेत्री, बॉलीवुड, नाटक, थियेटर, Sulabha Deshpande, Sulabha Deshpande Dies, Theatre, Drama Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com