विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2016

'जुड़वा 2' में इन दो अभिनेत्रियों के साथ नजर आएंगे वरुण धवन, ट्वीट कर किया खुलासा

'जुड़वा 2' में इन दो अभिनेत्रियों के साथ नजर आएंगे वरुण धवन, ट्वीट कर किया खुलासा
वरुण धवन (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता वरुण धवन, सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' के रिमेक में अभिनेत्री तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म वरुण के पिता और फिल्म निर्माता-निर्देशक डेविड धवन निर्देशित करेंगे, जिन्होंने 1997 में आई फिल्म 'जुड़वां' का निर्देशन भी किया था.

वरुण ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि 'जुड़वा 2' में उनके साथ तापसी और जैकलीन होंगी. पिता-पुत्र की जोड़ी इसके पहले रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में नजर आई थी.
जैकलिन इसके पहले वरुण के साथ फिल्म 'ढिशूम' में नजर आ चुकी हैं. तापसी की वरुण के साथ यह पहली फिल्म होगी. 'जुड़वा' में सलमान अभिनेत्री करिश्मा कपूर और रंभा के साथ नजर आए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जुड़वा 2, वरुण धवन, फिल्म, जैकलीन फर्नांडिस, तापसी पन्नू, Judwaa 2, Varun Dhawan, Film, Jacqueline Fernandes, Taapsee Pannu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com