
वरुण धवन जल्द ही पिता के साथ फिल्म 'जुडवा 2' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वरुण धवन ने पिता के खिलाफ गोविंदा के कमेंट्स पर साधी चुप्पी
गोविंदा ने कहा, मेरा कॉन्सेप्ट लेकर बनाई फिल्म और ऋषि कपूर को लिया
गोविंदा की फिल्म 'आ गया हीरो' मार्च में होने वाली है रिलीज
बता दें कि गोविंदा जल्द ही फिल्म 'आ गया हीरो' में एक बार फिर से फिल्मों में बतौर हीरो एंट्री करने की कोशिश में हैं. गोविंदा ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा कि डायरेक्टर डेविड धवन ने न केवल उनका फिल्म का कॉन्सेप्ट लिया बल्कि उस आइडिया पर बनाई फिल्म (चश्मेबद्दूर) में ऋषि कपूर को ले लिया.
गोविंदा ने कहा, 'जब मैंने डेविड से कहा कि मुझे लेकर वो 18वीं फिल्म बनाएं, तो उन्होंने मेरा सब्जेक्ट ले लिया और उसका नाम 'चश्मे बद्दूर' रख लिया, साथ ही उसमें ऋषि कपूर को कास्ट किया. मैंने उनसे कहा कि मुझे गेस्ट अपीयरेंस के लिए ही ले लीजिए, तो उन्होंने इससे भी मना कर दिया. उसके बाद हमारी बात नहीं हुई.' गोविंदा ने कहा, 'मैं उनसे कई बार रिक्वेस्ट कता रहा कि वो मेरे साथ एक शॉट तो ले लें, ताकि उनके साथ मेरी 18वीं फिल्म बन सके. लेकिन मुझे नहीं पता उनके दिमाग में क्या चल रहा था.'
बता दें कि 17 फिल्मों में साथ काम कर चुकी गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी ने साल 1990 में आखिरी फिल्म 'जोड़ी नंबर 1' बनाई थी. इस फिल्म के बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया. गोविंदा और डेविड धवन ने साथ में 'कुली नंबर 1', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'हसीना मान जाएगी' जैसी फिल्में की हैं.
गोविंदा सिर्फ यहीं नहीं रुके, उन्होंने वरुण धवन के मेंटर और उन्हें बॉलीवुड में लाने वाले करण जौहर पर भी गोविंदा ने आरोप लगाए हैं. गोविंदा ने पिंकविला साइट को अपने इंटरव्यू में कहा कि करण जौहर चिढ़ने वाला इंसान है और वह सिर्फ विनम्र बनने का नाटक करते हैं. बता दें कि गोविंदा की फिल्म 'आ गया हीरो', करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनी वरुण धवन की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के एक हफ्ते पहले रिलीज होने वाली है.
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Varun Dhawan, Govinda, Govinda David Dhawan Comments, Varun Alia Badrinath Ki Dulhania, Aa Gaya Hero, वरुण धवन, गोविंदा, डेविड धवन, बद्रीनाथ की दुल्हनिया