मद्रास हाईकोर्ट ने एक फिल्म का नाम बदलने की दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की मांग को मान लिया है। पिछले साल सितंबर महीने में रजनीकांत ने मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर हिन्दी फिल्म 'मैं हूं न रजनीकांत' के शीर्षक पर आपत्ति जताते हुए उसे बदले जाने की मांग की थी।
रजनीकांत ने अपनी याचिका में कहा था कि उनके नाम का सहारा लेकर किसी फिल्म का प्रचार करना गलत है, और इसके लिए उनसे मौखिक या लिखित स्वीकृति भी नहीं ली गई है। इससे शायद उनके प्रशंसक गुमराह होंगे।
रिलीज़ की अनुमति का इंतज़ार कर रही फिल्म अब शीर्षक बदलकर ही रिलीज़ हो पाएगी, लेकिन फिल्म निर्माताओं के पास सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने का विकल्प भी मौजूद है। फैज़ल सैफ द्वारा निर्देशित 'मैं हूं न रजनीकांत' में दक्षिण भारतीय अभिनेता आदित्य मेनन सीबीआई अधिकारी से कॉन्ट्रैक्ट किलर बने रजनीकांत राव की भूमिका निभा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं