
पिछले साल 14 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे संभावना और अविनाश.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहली एनिवर्सरी पर संभावना-अविनाश ने करवाया फोटोशूट
पिछले साल 14 जुलाई को दिल्ली में हुई थी जोड़ी की शादी
एक डांस रियलिटी शो के सेट पर हुई संभावना-अविनाश की पहली मुलाकात
देखें, संभावना-अविनाश का फोटोशूट...
बता दें कि, संभावना और अविनाश की मुलाकात एक डांस रियलिटी शो के सेट पर हुई थी. सेट पर दोनों करीब आए और शादी करने का फैसला किया. शुरुआत में संभावना को अपनी फैमिली का सपोर्ट नहीं मिला, ऐसे में परिवार के खिलाफ जाकर उन्होंने अविनाश से शादी करने का मन बनाया. जोड़ी ने पिछले साल 22 फरवरी को सगाई और 14 जुलाई को दिल्ली में सात फेरे लिए थे.Happy first anniversary my love @imavinashdwivedi pic.twitter.com/3LbvllraDy
— Sambhavna Seth (@sambhavnaseth) July 14, 2017
गौरतलब है कि, संभावना ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'पागलपन' के जरिए की थी, जो बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. फिल्मों के बाद उन्होंने टीवी का रूख किया और बतौर कंटेस्टेंट टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 2' से जुड़ीं. बॉलीवुड के अलावा संभावना 200 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
जानें बाकी फिल्मों से आखिर क्यों अलग है 'जग्गा जासूस'?
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं